शाहरुख खान ने शादी में पत्नी से की थी ऐसी डिमांड, सुनकर हर कोई था हैरान

Published : Dec 14, 2024, 03:23 PM IST
Shahrukh Khan

सार

शाहरुख खान ने अपनी शादी के रिसेप्शन पर गौरी से नमाज़ पढ़ने और बुर्का पहनने का मज़ाक किया था। गौरी के परिवार को लगा कि शाहरुख उन्हें मुस्लिम बना देंगे, जिस पर शाहरुख ने यह प्रैंक किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 में गौरी खान से शादी की थी। गौरी हिंदू हैं। जबकी शाहरुख मुस्लिम हैं। इस वजह से गौरी के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। ऐसे में गौरी ने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर शाहरुख से शादी की। लेकिन क्या आपको पता है कि शादी के रिसेप्शन में जब गौरी का पूरा परिवार शामिल हुआ था, तब शाहरुख ने गौरी से नमाज पढ़ने और बुर्का पहनने की डिमांड की थी, जिससे गौरी शॉक रह गई थीं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ यह था कि वेडिंग रिसेप्शन में गौरी के परिवार वाले शाहरुख पर शक कर रहे थे कि यह मुस्लिम लड़का अब गौरी को भी मुस्लिमबना देगा। ऐसे में शाहरुख ने यह बातें सुन लीं और सभी पर प्रैंक करने के बारे में सोचा। इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, 'मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। उस पुराने जमाने के रिसेप्शन में जब मैं आया, तो सभी लोग वहां बैठे थे और आपस में कह रहे थे कि वो गौरी को मुस्लिम बना देगा और उसका नाम बदल देगा।

उनकी यह बातें मैंने सुन लीं और मैंने तुरंत गौरी से कहा कि जाओ अपना बुर्का पहनकर आओ, क्योंकि नमाज पढ़ने का समय हो गया है। ऐसे में सभी लोग हमें घूरने लगे। उन्हें लग रहा था कि मैंने गौरी का धर्म बदल दिया है। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि वो हमेशा बुर्खा ही पहनेगी और उसका नाम बदलकर आयशा कर दिया जाएगा। मेरी इन बातों से वहां मौजूद सभी लोग शॉक हो गए। फिर थोड़ी देर बाद मैंने गौरी समेत सभी को बताया कि यह सिर्फ मजाक था।'

शाहरुख खान थे गौरी को लेकर पॉजेसिव

आपको बता दें शाहरुख खान और गौरी ने जब शादी की थी, तब शाहरुख अपने करियर के शुरुआती दौर में थे। कपल ने एक ही दिन में तीन ट्रेडिशन- हिंदू, मुस्लिम और रजिस्टर तरीके से शादी की थी। फिर शादी के बाद कपल मुंबई शिफ्ट हो गया और शाहरुख को भी खूब फेम मिला। गौरी ने कुछ इंटरव्यूज में यह भी बताया था कि पहले शाहरुख उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव थे। इस बात पर दोनों में झगड़ा भी होता था। इस शादी से कपल के 3 बच्चे हैं जिनका नाम, आर्यन खान, सुहाना खान और अब्राहम खान है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'किंग', 'बाजीगर 2', 'टाइगर वर्सेज पठान', 'अल्फा', 'पठान 2', जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

100 Years Of Raj Kapoor: सितारों की महफिल, रेखा ने लगाया बिग बी के नाती को गले

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
Border 2 एक्टर को करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, ये वीडियो हुए वायरल