क्या अफेयर के चलते घर से निकाले गए थे अक्षय कुमार? कहां बिताई थीं रातें

अक्षय कुमार के एक पुराने किस्से ने फिर तूल पकड़ा है, जिसमें बताया गया है कि कैसे एक अफेयर के चलते उन्हें घर से निकाल दिया गया था और उन्हें एक फाइव स्टार होटल में रातें बितानी पड़ी थीं। जानिए क्या है पूरा मामला...

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स को लेकर अक्सर कोई ना कोई अफवाह मीडिया में छाई रहती है। कई बड़े स्टार्स अफवाहों के इस मकड़जाल में उलझ चुके हैं और उनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड वो स्टार हैं, जिनका ना कुछ साल पहले तक उनके साथ काम करने वाली लगभग हर हीरोइन के साथ जुड़ता था। एक बार तो मीडिया में यह बात तक सामने आई थी कि उनके अफेयर से परेशान होकर उनकी पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया गया था और उन्हें एक फाइवस्टार होटल में रातें बितानी पड़ी थीं। जानिए क्या है पूरा मामला...

अक्षय कुमार के बारे में 2007 में आई वो खबर

लगभग 2 साल पहले अमेरिकी सोशल न्यूज एग्रीगेटर वेबसाइट Reddit ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें अक्षय कुमार के 2007 के एक किस्से का जिक्र किया गया था। इस पोस्ट का टाइटल था, "When Akshay Twinkle fought over his affair and he was thrown out of the house". (जब अफेयर को लेकर अक्षय ट्विंकल के बीच झगड़ा हुआ और उन्हें (अक्षय) घर से निकाल दिया गया।) इस पोस्ट में लिखा गया था कि घरेलू झगड़े ज्यादातर लोगों में होते हैं। वे अपने घमंड को छोड़कर घर चले जाते हैं। लेकिन अगर आप अक्षय कुमार हैं तो आप फाइव स्टार होटल में ठहर सकते हैं।

Latest Videos

4 दिन तक फाइव स्टार होटल में रुके थे अक्षय कुमार?

इसी पोस्ट में आगे सूत्रों के हवाले से लिखा गया था, "पिछले महीने अपनी गलत हरकतों को लेकर अपनी पत्नी ट्विंकल से झगड़े के बाद खिलाड़ी अक्षय कुमार 4 दिन तक जे डब्यू मैरियट में ठहरे थे।" इसी पोस्ट में यह भी लिखा था कि नाम ना बताने की शर्त पर होटल के एक कर्मचारी ने इसकी पुष्टि की थी और कहा था, 'जी हां, अक्षय हमारे साथ रुके हुए थे और वे अकेले थे।' इस पोस्ट में आगे लिखा था, "ऐसा माना जा रहा है कि एक बंगाली स्टारलेट के साथ कथित अफेयर के चलते उनके घर में झगड़ा हुआ था और ट्विंकल ने अक्षय को चेतावनी दी थी कि सुधर जाएं।"

अक्षय के अफेयर के चलते परेशान थीं ट्विंकल खन्ना

पोस्ट के मुताबिक़, अक्षय कुमार के अफेयर के चलते ट्विंकल खन्ना बेहद परेशान थीं। उन्होंने अक्षय को कई बार चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने इसे नज़रअंदाज कर दिया। आखिर में उन्होंने तय कर लिया कि अब बहुत हुआ। रिपोर्ट में अन्य सूत्रों के हवाले से आगे लिखा गया, "हमने अक्सर अक्षय की कार एक्ट्रेस को लेने के लिए उसके घर के बाहर रुकते देखी है। कभी-कभी बेसमय भी। उन्हें साथ देखा गया। कभी-कभी उस फिल्म के सेट पर भी, जहां दोनों में से कोई एक शूटिंग कर रहा होता है।" खबर के मुताबिक़, जब अक्षय से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका खंडन किया था।

अक्षय कुमार ने आखिर होटल में क्यों बिताई थीं रातें

इसी पोस्ट में आगे लिखा है कि जब अक्षय कुमार होटल में थे तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और पूछा, "सर आप होटल में क्यों रुके हैं? कुछ लोग बोल रहे हैं कि ट्विंकल जी ने घर से निकाल दिया है। क्या यह सच है?" जवाब में अक्षय ने कहा था, "अरे नहीं! वो घर पर टीना ने रेनोवेशन का काम निकाला है। इसलिए यहां होटल में रुका ।" हालांकि, उस वक्त होटल में अक्षय अकेले ही रुके थे, उनके फैमिली मेम्बर्स उनके साथ नहीं थे। इस पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया गया था कि बाद में घटना से जुड़े सभी आर्टिकल और पोस्ट डिलीट कर दिए गए थे। सिर्फ फ़िल्मफंडा नाम के एक ब्लॉग पर यह किस्सा अब भी मौजूद है। 

 

 

अक्षय कुमार से जुड़ी यह घटना कितनी सही है यह तो वे ही बता सकते हैं, लेकिन पूरी पोस्ट में ना तो उस हीरोइन का नाम था, जिसके साथ अक्षय का नाम जोड़ा गया था और ना ही ट्विंकल खन्ना की ओर से कोई बयान इसमें शामिल किया गया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रात ढलने दीजिए, बेवफा और... महुआ मोइत्रा का भाषण और छूटी सांसदों की हंसी #Shorts
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |