
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार मेकर्स ऐसी फिल्म बनाने का डिसीजन ले लेते हैं, जो उनपर ही भारी पड़ा जाता है। अब 44 साल पहले यानी 1980 में आई फिल्म शान (Shaan) को ले लीजिए। डायरेक्टर रमेश सिप्पी ( Ramesh Sippy) ने दोबारा शोले ( Sholay) जैसा जलवा दिखाने के लिए मल्टी स्टारर फिल्म शान बनाई। हालांकि, उनका फैसला एकदम गलत साबित हुआ। शान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही औंधे मुंह गिरी। फिल्म को रिलीज के बाद निगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिली और ये फ्लॉप हो गई। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर (Shashi Kapoor), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), परवीन बाबी (Parveen Babi) और बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) जैसे स्टार्स थे।
डायरेक्टर रमेश सिप्पी की 1975 में आई फिल्म शोले ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। हालांकि, कहा जाता है कि जब शोले रिलीज हुई तो इसे बहुत कम लोग देखने पहुंचे थे, लेकिन बाद में फिल्म को शानदार माउथ पब्लिसिटी मिली और ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर सामने आई। इसी को देखते हुए मेकर्स ने एक और मल्टी स्टारर फिल्म बनाने की सोची, जिसका नाम था शान। इस फिल्म में भी एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स लिए गए। फिल्म में हर वो मसाला था, जो दर्शक देखना चाहते थे, लेकिन अफसोस मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और इसे सुपरफ्लॉप घोषित किया गया। बता दें कि इसे 1980 की सबसे महंगी फिल्म कहा गया। इसे 4.2 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 6.50 करोड़ कमाए थे।
फिल्म शान रिलीज हुई तो इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन निगेटिव रिव्यू की वजह से इसके कलेक्शन पर असल पड़ा और ये फ्लॉप हो गई। फिल्म को बाद में टीवी पर रिलीज किया गया। टीवी पर रिलीज होते ही इसे खूब पसंद किया गया और देखते ही देखते ही ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई। फिल्म में सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी गुलजार, परवीन बाबी, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर, मजहर खान लीड रोल में थे। कुलभूषण खरबंदा ने मूवी में विलेन शाकाल का रोल प्ले किया था, जो आज भी याद किया जाता है। फिल्म फ्लॉप रही लेकिन कुलभूषण विलेन के रोल में हिट हो गए।
डायरेक्टर रमेश सिप्पी शोले की स्टारकास्ट के साथ ही शान भी बनाना चाहते थे। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया। डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से जो रोल संजीव कुमार को करना था वो सुनील दत्त ने प्ले किया। वहीं, बिंदिया गोस्वामी ने वो भूमिका निभाई जो शुरू में हेमा मालिनी को दी गई थी। इसी तरह शशि कपूर ने वो रोल निभाया जो धर्मेंद्र को ऑफर किया गया था। बता दें कि फिल्म को स्टीप होल्म आईलैंड पर फिल्माया गया था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि परवीन बाबी को पहला एंग्जाइटी अटैक शान फिल्म के सेट पर ही आया था। बता दें कि जब उन्होंने प्यार करने वाले.. गाने की शूटिंग पूरी की और इस गाने की शूटिंग के ठीक बाद फिल्म में एक सीन था, जहां परवीन कार के अंदर होती हैं और अमिताभ बच्चन कार में बैठते हैं। इसी दौरान उन्हें अटैक आया था और शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परवीन ने बिग बी पर उन्हें जान से मारने का आरोप भी लगाया था। एंग्जाइटी अटैक के बाद परवीन अपना इलाज कराने अमेरिका गई। वापस लौटने के बाद उन्होंने सीन शूट किया था। बता दें कि फिल्म की शूटिंग 1977 में शुरू हुई थी और 12 दिसंबर 1980 को इसे रिलीज किया गया था।
ये भी पढ़ें…
2024: OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्में, FLOP हीरोइन का NO.1 पर कब्जा
Zero से कैसे Hero बना ये एक्टर, कभी बस में करता था टिकिट काटने का काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।