
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। आमिर इस समय 1862 करोड़ की संपत्तिके मालिक हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर की पहली शादी महज 10 रुपए में हुई थी। इस बात का खुलासा खुद आमिर ने किया था। आपको बता दें आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी।
आमिर खन ने शादी में किए थे ऐसे खर्चे
आमिर ने बताया था कि मेरी शादी में महज 10 रुपए खर्च हुए थे, क्योंकि हमने चोरी छिपे कोर्ट मैरिज की थी। इस वजह से हमारी शादी में सिर्फ 3 लोग ही शामिल हुए थे। दरअसल हुआ यह था कि शादी करने के लिए हम बस से गए, जिसका टिकट 50 पैसे थी। हम बांद्रा वेस्ट स्टेशन पर उतरे, हमने पुल पार किया और फिर कोर्ट आ गया। फिर शादी करने के बाद हम अपने दोस्त के यहां चले गए और उसी ने ही हमें खाना खिलाया। ऐसे में मेरी शादी में 10 रुपए भी खर्च नहीं हुए थे।
आमिर खान का 2 बार हो चुका है तलाक
आपको बता दें आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी। इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम आयरा खान और जुनैद खान है। हालांकि, किसी निजी कारण की वजह से 2002 में कपल ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। उसके बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली। इस शादी से भी आमिर और किरण को एक बेटा है। खास बात तो यह है कि आमिर और किरण का भी कुछ साल बाद तलाक हो गया। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आमिर खान का दंगल गर्ल फातिमा सना शेख से अफेयर चल रहा है। हालांकि आमिर ने इस बारे में चुप्पी साधी हुई है।
और पढ़ें..
लहंगा छोड़ ऑफ शोल्डर ड्रेस में दुल्हन आलिया कश्यप, वेडिंग रिसेप्शन में इनका जलवा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।