अक्षय कुमार संग कमरे में ऐश्वर्या राय..., वो कांड, जिस पर भड़क गई थी एक्ट्रेस

अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की अफवाहों पर ऐश्वर्या ने खुद 'कॉफी विद करन' में सफाई दी थी। जानिए क्या था पूरा मामला और कैसे रवीना टंडन का नाम इसमें जुड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिनका कभी उनके साथ काम करने वाली लगभग हर हीरोइन से नाम जुड़ जाता था। रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और आयशा जुल्का जैसी हीरोइनों के साथ उनके प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उनका नाम पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ भी जोड़ा गया था। एक मैगजीन ने यह तो यह तक छाप दिया था कि रवीना टंडन ने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया था। जानिए आखिर क्या है यह पूरा माजरा...

ऐश्वर्या राय ने खुद बताया था आखिर क्या था वह पूरा माजरा

ऐश्वर्या राय कुछ साल पहले 'कॉफ़ी विद करन' के एपिसोड में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार के साथ नाम जोड़े जाने वाली इस घटना के बारे में खुलकर बताया था।ऐश्वर्या राय ने करन से कहा था, "अपने करियर की शुरुआत में मैं बेहद गुस्से में भर गई थी और मैं उन्हें (मैगजीन) कोर्ट तक ले गई थी। क्योंकि उन्होंने एक आर्टिकल छापा था, जिसमें कहा गया था कि मैं अक्षय कुमार के साथ पकड़ी गई थी और रवीना टंडन ने आकर मुझे फटकार लगाई थी, जबकि यह पूरी तरह झूठ था। पूरी दुनिया जानती थी कि वो कौन थी, लेकिन मैं नहीं थी।"हालांकि, ऐश्वर्या ने इस दौरान उस एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया, जिसके साथ अक्षय के पकड़े जाने का वो इशारा कर रही थीं। 

Latest Videos

उस वक्त रवीना टंडन के साथ चल रहा था अक्षय कुमार का अफेयर

यह 1990 के दशक में तब की बात है, जब अक्षय कुमार का अफेयर रवीना टंडन के साथ चल रहा था। दोनों एक-दूसरे को लेकर इतने सीरियस थे कि उन्होंने सगाई तक कर ली थी। 1994 में जब फिल्म मोहरा आई तो अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी सबसे हॉट जोड़ियों में गिनी जाती थी। उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों से लेकर हर मैगजीन और न्यूज पेपर में यह चर्चा थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि, बाद में उनके रास्ते अलग हो गए। कहा जाता है कि अक्षय जिस वक्त रवीना को डेट कर रहे थे, उसी वक्त उनका नाम दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा और उनके रिश्ते में खटास आ गई। दूसरी और दावा यह भी किया जाता है कि अक्षय ने रवीना से गुपचुप तरीके से सगाई की थी, लेकिन वे इसे पब्लिकली स्वीकारने में डर रहे थे, क्योंकि उन्हें डर था कि यह बात सामने आने के बाद उनके करियर पर बुरा असर पड़ सकता है।

1990 के दशक में फिल्मों में आ गई थीं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय ने 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' से एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा था। यही वो साल था, जब उन्होंने फिल्म 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड डेब्यू किया। 90s में उनकी फ़िल्में 'आ अब लौट चलें', और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फ़िल्में आई थीं। बात अक्षय कुमार के साथ ऐश्वर्या राय की फिल्मों की करें तो दोनों ने पहली बार 2004 में रिलीज हुई 'खाकी' में साथ काम किया था और बाद में उन्हें 2010 में 'एक्शन रीप्ले' में साथ देखा गया।

और पढ़ें…

वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके 9 रीमेक बने, एक को छोड़ सब हुए HIT

कौन है यह TV एक्ट्रेस, नाले में मिली जिसके 14 साल के बेटे की लाश?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले हो गया खेल, Arvind Kejriwal और Rahul ने खोल दिए पत्ते!
Delhi Elections 2025 से पहले केजरीवाल की बड़ी जीत, BJP के सभी दांव चले गए खाली!
LIVE: INDIA Parties के नेताओं का नई दिल्ली में जन संबोधन
यूपी रोडवेज बस में धक्का लगाते दिखें विधायक जी, लोगों ने जमकर ली मौज #Shorts
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |