Hindi

कौन है यह TV एक्ट्रेस, नाले में मिली जिसके 14 साल के बेटे की लाश?

Hindi

एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे का निधन

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह ने अपना बेटा खो दिया है। उनके बेटे का नाम सागर था और वह अभी महज 14 साल का था। बताया जा रहा है कि वह कक्षा 8 का छात्र था।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे हुई सपना सिंह के बेटे की मौत?

रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सपना सिंह के बेटे की मौत ड्रग्स ओवरडोज से हुई है। उसकी लाश बरेली के अदलखिया गांव के पास एक नाले से बरामद हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सपना सिंह ने बेटे की मौत को लेकर लगाए शॉकिंग आरोप

सपना सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की मौत को हत्या बताया है। उनकी मानें तो आरोपियों ने उनके बेटे को गोली मारी, उसका हाथ तोड़ा और गला काट दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

बरेली में अपने मामा के घर रहता था सपना सिंह का बेटा

सपना सिंह का बेटा सागर बरेली(उत्तर प्रदेश) की आनंद बिहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के यहां रहता था। 7 दिसंबर को ओम प्रकाश ने सागर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सपना सिंह को 10 दिसंबर को मिली बेटे की मौत की खबर

सपना सिंह को मंगलवार (10 दिसंबर) को बेटे सागर गंगवार की मौत की खबर मिली तो वे मुंबई से बरेली रवाना हुईं और उन्होंने वहां लगभग 90 मिनट तक विरोध प्रदर्शन भी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं सपना सिंह, जिनके बेटे की मौत हो गई

सपना सिंह को नाम से भले ही लोग ना जानते हों, लेकिन उनकी शक्ल देख लोग उन्हें आसानी से पहचान सकते हैं। उन्होंने टीवी पर 'क्राइम पेट्रोल' के कई एपिसोड्स में महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन टीवी शोज में भी नज़र आई हैं सपना सिंह

सपना सिंह 'क्राइम पेट्रोल के अलावा 'सावधान इंडिया', 'फिर लौट आई नागिन', 'कृष्ण कन्हैया' और 'वारिस' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। वे फिल्म 'पानीपत' में भी नज़र आई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं सपना सिंह

सपना सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर उनके सिर्फ 8892 फॉलोअर्स हैं। वे यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram

YRKKH के 2 TWIST: इस वजह से अभीरा-अरमान हो जाएंगे अलग

2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये 10 सीरीज, पंचायत टॉप 3 में नहीं

80s के वो 7 दिग्गज STAR, जिनकी दर्दनाक मौत से हिल गया था बॉलीवुड

YRKKH DRAMA: इस वजह से जेल की हवा खाएगी अभीरा, आएंगे 3 TWIST