ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा सहित सभी के सामने दक्ष का सच आ गया है।
अब दिखाया जाएगा कि इस सच्चाई को सुनने के बाद अभीरा बेहोश हो जाएगी। वहीं उसकी इस हालत को देखकर अरमान टूट जाएगा। वहीं रुही, अभीरा को बच्चे से दूर रखने के लिए विद्या से वादा मांगेगी।
इसके बाद अरमान जबरदस्ती अभीरा के कमरे में घुस जाएगा। फिर गुस्से में अभीर और अरमान एक दूसरे पर हाथ उठा देंगे। वहीं दूसरी तरफ दक्ष चुप होने का नाम नहीं ले रहा है।
बच्चे की इस हालत को देखकर अभीरा उसे चुराकर भाग जाएगी, जिसे रोहित और रुही देख लेते हैं। इसके बाद रूही बच्चा चुराने की शिकायत पुलिस में दर्ज करा देगी।
वहीं अभीरा, दक्ष को परिवार से दूर ले जाने की ठान लेगी। इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया को लग जाएगी। ऐसे में टीवी चैनल पर पोद्दार खानदान की बदनामी होगी।
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अभीरा रूही को उसका बच्चा लौटा देगी और फिर अरमान से अलग होने का फैसला करेगी। अभीरा अरमान पर धोखा देने का आरोप लगाएगी और वहां से चली जाएगी।