80s के वो 7 दिग्गज STAR, जिनकी दर्दनाक मौत से हिल गया था बॉलीवुड
TV Dec 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
जसपाल भट्टी
कॉमेडी के सरताज कहे जाने वाले जसपाल भट्टी की मौत सड़क हादसे में हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
विवेक शॉक
टीवी शोज के साथ-साथ कई फिल्मों में नजर आए विवेक शॉक ने वजन घटाने के लिए ऑपरेशन करवाया था। फिर कुछ समय बाद पता चला कि उनकी हालत खराब हो गई है। फिर हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रिया तेंदुलकर
80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रिया तेंदुलकर कई टीवी शोज में नजर आई थीं, लेकिन फिर 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
Image credits: Social Media
Hindi
जतिन कनकिया
'श्रीमान श्रीमति' जैसे टीवी शोज में नजर आए जतिन कनकिया की 46 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
समीर खाखर
फेमस एक्टर समीर खाखर की भी दर्दनाक मौत हुई। कई बीमारियों की वजह से उनकी मौत हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कविता चौधरी
कविता चौधरी की मौत हार्ट अटैक पड़ने की वजह से हुई थी। उनकी अचानक मौत से फैंस को तगड़ा झटका लगा था।
Image credits: Social Media
Hindi
मोहन गोखले
मोहन गोखले को नींद में हार्ट अटैक आया और फिर उनकी मौत हो गई थी।