PM Modi से मिली कपूर फैमिली, राज कपूर को याद किया, तैमूर की ये ख्वाहिश की पूरी

कपूर खानदान ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें न्योता दिया। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पीएम मोदी तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । कपूर फैमली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया। 14 दिसंबर को शुरू होने वाला ये इवेंट राज कपूर की सौवीं जयंती पर उनकी ग्रेट शोमैन की छवि का दिखाएगा। पीएम से मुलाकात के दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, अरमान जैन और नीतू कपूर सहित कपूर परिवार के कई सदस्यों ने पीएम के साथ एक ग्रुप और सोलो तस्वीर खिंचवाई।

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

राज कपूर की पोती करीना कपूर के साथ उनके पति सैफ अली खान भी पीएम से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक पिक्स में मोदी करीना के बेटों तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ देते भी नजर आ रहे हैं।

Latest Videos

करीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज कपूर की 100वीं जयंती से पहले हमें आमंत्रित किया था। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।'
 

कपूर फैमिली से पीएम मोदी की मुलाकात का देखें वीडियो- 
 


सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी खिंचवाई ।  


कपूर फैमिली ने प्रधानमंत्री मोदी को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आमंत्रण पत्र सौंपा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कपूर फैमिली के सभी मेंबर के साथ बैठकर चर्चा की, इस दौरान करिश्मा,करीना, रणबीर कपूर, नीतू कपूर एकटक मोदी को देखते रहे ।  

 

करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर और जेह के लिए पीएम मोदी से उनके ऑटोग्राफ की गुजारिश की, इसके बाद पीएम ने उन्हें मैसेज के साथ अपने हस्ताक्षर वाला पेपर सौंपा ।   

सैफ अली खान औऱ रणबीर कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा भी की, इस दौरान एनमिल  एक्टर हाथ जोड़े खड़े दिखाई दिए। 


ये भी पढ़ें -

दिलीप कुमार की शादी में क्यों घुटनों के बल चलकर आया था यह सुपरस्टार?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन