शाहरुख खान ने 'जवान' में क्यों चुना गंजा लुक? SRK ने बताई वजह, खुद किए कई शॉकिंग खुलासे

शाहरुख खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'जवान' में बाल्ड लुक (गंजा लुक) को क्यों चुना। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं लोगों को फिल्म में शाहरुख का नेगेटिव रोल भी काफी अच्छा लग रहा है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस बीच शाहरुख खान हाल ही में IMDb के क्यूएनए सेशन में शामिल हुए, जहां उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं।

नेगेटिव रोल्स करना शाहरुख खान को है पसंद

Latest Videos

इस दौरान शाहरुख खान से फिल्मों में एंटी-हीरो का किरदार निभाने के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो कभी भी हीरो का किरदार निभाना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि बार-बार अच्छे आदमी का किरदार निभाना और गुड पप्पी आई जैसे और डोई आई जैसा अच्छा बना रहना कुछ टाइम बाद बोरिंग हो गया था। उन्हें नेगेटिव रोल्स करना पसंद है। इस दौरान उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के सपोर्ट की भी सराहना की, जिसमें प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, लहर खान और आलिया कुरेशी शामिल हैं।

लोगों को थी शाहरुख खान के बाल्ड लुक (गंजा लुक) को लेकर आपत्ति

शाहरुख खान ने आगे अपने बाल्ड लुक (गंजा लुक) के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि यह लुक कभी भी स्क्रिप्ट का हिस्सा था ही नहीं। इसकी जगह एक गेटअप था, लेकिन उन्होंने इस लुक को इस लिए चुना क्योंकि वो मेकअप में 2 घंटे नहीं बिताना चाहते थे। शाहरुख ने आगे स्वीकार किया कि उनके बाल्ड लुक (गंजा लुक) को लेकर लोगों को आपत्ति थी क्योंकि उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को प्रोमो दिखाया था और उन्होंने उनसे कहा था कि वो डरावने दिख रहे हैं और लड़कियां उन्हें पसंद नहीं करेंगी।

आपको बता दें 'जवान' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी फिल्म में कैमियो रोल है।

और पढ़ें..

KBC 15: किस फाइटर प्लेन ने हिरोशिमा पर गिराया था एटॉमिक बम...ये है 1 करोड़ का सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय