Shahrukh को क्यों पड़ी तीसरे बच्चे की जरुरत? AbRam के जन्म की क्या है कहानी

Published : May 26, 2025, 11:48 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 11:54 PM IST

शाहरुख खान के लाडले अबराम 12 साल के हो गए! किंग खान ने क्यों चुनी सरोगेसी? दो बच्चों के बावजूद उन्हें तीसरे की जरुरत क्यों पड़ी।  जानिए अबराम के जन्म से जुड़ी दिलचस्प कहानी।

PREV
17

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान 27 मई को अपना 12 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनसे पहले शाहरुख खान दो बच्चों आर्यन और सुहाना के पिता बन चुके थे, इसके बावजूद किंग खान को तीसरे बच्चे की चाहत थी। फिर वो सरोगेसी के जरिए अबराम को इस दुनिया में लेकर आए।

27

खान फैमिली के सबसे दुलारे अबराम 12 साल के हो गए हैं। हालांकि उनमें अभी भी वैसी ही मासूमियत बरकरार है।

37

शाहरुख खान को तीसरे बच्चे की जरुरत क्यों पड़ी, जबकि उनके दोनों बच्चे स्वस्थ और जवानी की दहलीज पर कदम रख चुके थे। खुद किंग खान ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया था।

47

शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा था, "मेरा बेटा आर्यन और बेटी सुहाना दोनों बड़े हो चुके थे बीते चार-पांच सालों से वे अपने प्रोजेक्ट और दूसरे कामों के चलते घर पर नहीं ठहरते थे। ये हम दोनों यानि गौरी और मुझे खलता है।

57

इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा कि पहले वे  ( बच्चे) एकदम चिंपांजी की तरह मुझसे चिपके रहते थे। हम लोग खूब मस्ती करते थे। लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। 
किंग खान ने बताया कि अब वे मेरे पास ही नहीं आते हैं। या तो वे अपने कमरे में कैद रहते हैं,या बाहर रहते हैं। हमारी कई-कई दिनों मुलाकात नहीं होती है। हमें बच्चों की याद सताने लगती है।

67

शाहरुख खान ने उस समय ये भी बताया था कि आर्यन पढ़ने के लिए लंदन चला गया था। बेटी भी विदेश में थी तो फिर हमने अबराम के लिए प्लानिग की। हमें अकेलापन बर्दाश्त नही हो रहा था। 

77

गौरी उस दौरान 40 की उम्र में थी तो उनके लिए बेबी कंसीव करना डेंजरसस हो सकता था। इस वजह से सरोगेसी के जरिए हम अबराम को इस दुनिया में लाए। अब हम तीनों बच्चों के साथ बेहद खुश हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories