The Ba***ds Of Bollywood में काम करने किसे मिली कितनी फीस, किसकी जेब सबसे भारी?

Published : Sep 19, 2025, 07:20 AM IST

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हो चुकी है। ये सीरीज गुरुवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। ये सीरीज बॉलीवुड में बाहर से आए लोगों के स्ट्रगल और अपने सपनों को पूरा करने की कहानी पर बेस्ड है।

PREV
110
द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड स्टार कास्ट फीस

आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है। इस मौके पर आपको इस सीरीज में काम करने वाली स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताते हैं।

210
लक्ष्य लालवानी

वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड में लक्ष्य लालवानी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस सीरीज में काम करने उन्हें 2-3 करोड़ फीस मिली है।

310
राघव जुयाल

राघव जुयाल भी वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड का हिस्सा है। इसमें उनका ग्रे शेड देखने को मिल रहा है। इस सीरीज में काम करने लिए उन्हें 2-2.50 करोड़ फीस मिली है।

410
सहर बाम्बा

वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड में सहर बाम्बा लीड एक्ट्रेस हैं। सहर को सीरीज में काम करने के लिए 1.50 से 2 करोड़ फीस दी गई है। 

ये भी पढ़ें... The Ba***ds Of Bollywood में 50 बॉलीवुड सेलेब्स का कैमियो रोल, यहां जानें एक-एक का नाम

510
आन्या सिंह

आन्या सिंह भी वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आ रही हैं। सीरीज में उनके किरादर को थोड़ा बहुत निगेटिव दिखाया गया है। उन्हें 1.50-2 करोड़ फीस मिली है।

610
मोना सिंह

वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड में मोना सिंह के साथ गौतमी कपूर, मनीष चौधरी और मनोज पवाह भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इन सभी को तकरीबन 80 लाख से 1 करोड़ रुपए तक फीस दी गई है।

710
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी भी आर्यन खान की वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड में खास रोल प्ले करती नजर आ रही हैं। इस सीरीज में काम करने उन्होंने 8 से 10 करोड़ फीस चार्ज की है।

810
रवीना टंडन

वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड में रवीना टंडन भी दिखाई दे रही हैं। इस सीरीज में काम करने उन्हें 6 से 8 करोड़ रुपए फीस मिली है। 

910
आर्यन खान

आर्यन खान ने वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड को डायरेक्ट करने मोटी रकम वसूल की है। उन्होंने 10 से 12 करोड़ फीस ली है।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान के बेटे की The Ba*ds Of Bollywood देखने उमड़ा बॉलीवुड, देखें 11 PHOTOS

1010
शाहरुख खान

शाहरुख खान भी अपने बेटे की वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है। उन्हें 30 से 35 करोड़ फीस मिली है।

Read more Photos on

Recommended Stories