शाहरुख खान के बेटा आर्यन खान ने फिल्म इंडस्ट्री डायरेक्टर के तौर डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड गुरुवार से ओटीटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरीज में 50 बॉलीवुड सेलेब्स कैमियो कर रहे हैं।

शाहरुख खान के बेटे की वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड लंबे समय से लाइमलााइट में बना हुई है। गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम किया गया। ये एक व्यंग्यात्मक एक्शन कॉमेडी सीरीज है। इसके क्रिएटर, राइटर और डायरेक्टर आर्यन खान हैं। आपको बता दें कि लीड स्टार कास्ट के अलावा इस सीरीज में बॉलीवुड के तकरीबन 50 सेलेब्स कैमियो करते नजर आ रहे हैं। इसमें सलमान-आमिर खान से लेकर अमिताभ और अभिषेक बच्चन भी कैमियो रोल कर रहे हैं। बीती रात इस सीरीज का प्रीमियर मुंबई में हुआ, जिसमें कई सेलेब्स स्पॉट हुए।

किन सेलेब्स ने किया द बा**र्ड्स ऑफ में कैमियो रोल

आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***ds Of Bollywood में लगभग 50 बॉलीवुड सेलेब्स कैमियो करते नजर आएंगे। इनके नाम हैं तमन्ना भाटिया, शहारुख खान, अमराब खान, गौरी खान, सुहाना खान, सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला, अमितााभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, बादशाह, दिलजीत दोसांझ, यो यो हनी सिंह, अरिजीत सिंह, करन जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे, एसएस राजामौली, दिशा पाटनी, चंकी पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव, राज कुमार राव, आर माधवन, चित्रांगदा सिंह, दीया मिर्जा, तारा सर्मा, करिश्मा कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे, सीमा बिस्वास, शनाया कपूर, महीप कपूर, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, सोनम बाजवा, आर्यन खान, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर, रंजीत और टाइगर श्रॉफ। इनमें से ज्यादातर सीरीज के गानों में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान के बेटे की The Ba*ds Of Bollywood देखने उमड़ा बॉलीवुड, देखें 11 PHOTOS

द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड के बारे में

आर्यन खान की वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड काफी समय से सुर्खियों में हैं। इसमें बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति के इंडस्ट्री में कदम रखने की कहानी को दिखाया गया है। इसमें बॉलीवुड की चकाचौंध, संघर्ष और महत्वाकांक्षाओं की दुनिया देखने को मिल रही है। सीरीज में लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, अरशद वारसी, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह लीड रोल में हैं। सीरीज में करीब 13 गाने देखने को मिल रहे हैं। ये 6 एपिसोड की सीरीज है। इसकी प्रोड्यूसर गौरी खान हैं और इसे रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसका म्यूजिक शाश्वत सचदेव ने तैयार किया है। इसके गाने उज्वल गुप्ता और अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किए हैं। 

ये भी पढ़ें... इतनी बदसूरत कैसे.. अनन्या पांडे को The Ba***ds Of Bollywood के प्रीमियर में देख लोगों को लगा झटका