
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने शुरू से लेकर आखिरी तक अपना जलवा दिखाया। उनकी फिल्म पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर किया। पठान-जवान ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं, इस साल शाहरुख कोई कमाल नहीं करेंगे, लेकिन उनसे जुड़ी एक धमाका करने वाली खबर सामने आई। कहा जा रहा है कि वे अपनी न्यू फिल्म किंग (Film King) के साथ वापसी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान खान से टक्कर
आपको बता दें कि ईद के मौके पर सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर की घोषणा की थी। उनकी घोषणा के साथ ही फैन्स का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच गया था। इसी बीच शाहरुख खान की फिल्म किंग के बारे में जानकारी सामने आई तो फैन्स तो और ज्यादा क्रेजी हो गए। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की इस फिल्म का टाइटल किंग रखा गया है और जल्दी ही वे इस मूवी की घोषणा करेंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म शाहरुख बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष हैं। मेकर्स इसे 2025 के आखिरी में रिलीज करेंगे। खबरें हैं कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। वहीं, सलमान की फिल्म सिकंदर 2025 की ईद पर रिलीज होगी।
किंग की कास्टिंग में बिजी मेकर्स
पिंकविला की खबरों की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म किंग के मेकर्स मूवी की कास्टिंग को लेकर इन दिनों बिजी हैं। अंदर की खबर है कि मेकर्स फिल्म में तगड़ा विलेन चाहते हैं जो शाहरुख से मुकाबला कर सके। इसके अलावा शाहरुख के पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, कहा जा रहा है कि उनकी कुछ मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है। बात शाहरुख की बेटी सुहाना की करें तो उन्होंने फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी और इसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें...
बस 1 ये शब्द बोल दे सलमान खान तो खत्म हो जाएगा सारा मसला
इन 8 फिल्म STAR को मिल चुकी जान से मारने की धमकी, 1 पर दागी थी गोलियां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।