नीता अंबानी के NMACC में सितारों का मेला, 57 की माधुरी दीक्षित पर टिकीं निगाहें

मुकेश और नीता अंबानी के एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू नाइट में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शाहरुख, कैटरीना, शाहिद सहित कई सितारे मौजूद रहे।
Rakhee Jhawar | Published : Dec 22, 2024 6:40 AM IST
18

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट का आयोजन बीती रात किया गया । इसमें बॉलीवुड सितारों का मेला लगा। 57 साल की माधुरी दीक्षित ने अपनी अदाओं से पूरी महफिल लूट ली।

28

शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में शामिल हुए। कपल ने काले रंग की मैचिंग आउटफिट कैरी कर रखी थी।

38

एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ स्पॉट हुए। शाहिद की पत्नी मीरा शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।

48

विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ नजर आईं। वहीं, एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में अर्जुन कपूर भी सूट-बूट के साथ गॉगल लगाए दिखे।

58

काली बॉडीकॉन ड्रेस में कैटरीना कैैफ भी एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में स्पॉट हुईं।

68

एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में नीता अंबानी अपने बेटा-बेटी और दोनों बहू के साथ पोज देती नजर आईं। राधिका मर्चेंट की मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया। 

78

एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में अंबानी के समधी अजय पीरामल पत्नी के साथ दिखे। वहीं, नीता अंबानी की दोनों ननद भी इस मौके पर नजर आईं। 

88

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अपनी दोनों बेटियों के साथ एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें...

सीक्वीन शॉर्ट में जाह्नवी कपूर का जलवा, सुहाना-अनन्या में कौन लगा हसीन

सबसे ज्यादा इंतजार इन 8 मूवी के सीक्वेल का, SRK-सलमान की एक भी नहीं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos