Sunny Deol vs Shah Rukh Khan : जाट को अड़ी देंगे SRK, पुराने घाव भी होंगे ताजा

Published : Apr 03, 2025, 09:55 PM IST
shahrukh khan vs sunny deol

सार

सनी देओल और शाहरुख खान ( Sunny Deol, Shah Rukh Khan ) के बीच 'डर' फिल्म के बाद दूरियां आ गई थीं। अब सनी की 'जाट' और शाहरुख की 'डर' एक बार फिर थिएटर पर टकराएंगी। क्या होगा?

Sunny Deol vs Shah Rukh Khan : शाहरुख खान और सनी देओल के बीच कई सालों तक बोलचाल बंद थी। दोनों ने यश चोपड़ा की डर में साथ काम किया था। इसके बाद सनी देओल ने किंग खान के साथ दूरियां बना ली थी। हालांकि बीते कुछ सालों में दोनों के बीच के संबंध सुधरे हैं। लेकिन अब एक बार फिर दोनों के बीच पर्सनल लाइफ में तो नहीं लेकिन थिएटर पर फिर बही टसल देखने को मिल सकती है।

सनी देओल की जाट को टक्कर देगी शाहरुख खान की डर

 दरअसल सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वहीं इससे पहले सनी देओल और शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी डर को रिरिलीज किया जा रहा है। ये वहीं मूवी है, जिसकी वजह से सनी और किंग खान के बीच तलवारें खिंच गई थी।

ताजा अपडेट के मुताबिक शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल की रोमांटिक थ्रिलर डर 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रि रिलीज होगी । फिल्म मेकर के इस ऐलान के बाद फैंस के बीच अब एक बार फिर किंग खान और सनी देओल के बीच के टसल की बातें ताजा हो रही है।

डर में सनी देओल के मुकाबले शाहरुख के रोल को किया गा हाइलाइट

शाहरुख ने 'डर' में एक खतरनाक स्टॉकर का किरदार निभाया था। इसमें जूही चावला और सनी देओल भी थे। फिल्म की कहानी राहुल (SRK) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किरण (जूही चावला) से बेहद प्यार करता है। वो हमेशा उसका पीछा करता है। जूही और सनी देओल की शादी होने वाली रहती है, लेकिन शाहरुख दीवानगी की हद तक किरण को चाहते हैं। इसके बाद फिल्म में कई बार सनी- शाहरुख का आमना सामना होता है, लेकिन राहुल हर बार सनी के हाथ से छिटक जाता है।

हकलाने वाला डायलॉग बना आइकॉनिक
तीन दशक से ज़्यादा का वक्त हो जाने के बाद भी ये मूवी शाहरुख खान के किरदार के लिए याद की जाती है। शाहरुख के "आई लव यू के.के.के... किरण!" डायलॉग को कोई भूला नहीं है। नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज़ 'द रोमांटिक्स' में, शाहरुख ने पुरानी यादों को ताज़ा किया था । किंग खान बताया कि कैसे उन्होंने अपने हकलाने वाले डायलॉग 'के.के.के..किरण' को बेहतरीन तरीके से बोला था।

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग