शाहरुख खान, इतने सेक्सी क्यों हो', फैंस के सवाल पर किंग खान का बेहद दिलचस्प जवाब

Published : Jan 28, 2023, 07:07 PM ISTUpdated : Jan 28, 2023, 07:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( ShahRukh Khan) अपनी  फिल्म पठान ( Pathaan ) के लिए लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं । फैंस उनकी हर छोटी से छोटी बात जानना चाहते हैं । वहीं पठान स्टार ने आज, 28 जनवरी को ट्विटर पर एक आस्क एसआरके सेशन आयोजित किया था।

PREV
110
शाहरुख खान इतने हॉट क्यों हैं

 आस्क एसआरके में फैंस  ने किंग खान से बेहद मज़ेदार और दिलचस्प सवाल किए हैं। वहीं यदि आपके मन भी ये सवाल कौंध रहा है कि शाहरुख खान इतने हॉट क्यों हैं, तो एक्टर ने इसका दिल जीतने वाला जवाब दिया है । 

210
आस्क एसआरके का आयोजन

पठान स्टार ने आज, 28 जनवरी को ट्विटर पर आस्क एसआरके में फैंस को अपना मुरीद बना लिया ।  बता दें कि दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रही है।  
 

310
सिनेमाघरों पर टूट पड़े दर्शक

शाहरुख खान ने हिंदी भाषी राज्यों के थिएटर को जिंदा कर दिया है। उनके फैंस पठान देखने के लिए सिनेमाघरों पर टूट पड़े हैं।  

410
शाहरुख खान ने ट्वविटर पर दिए जवाब

पठान की इस बंपर सक्सेस के बीच, शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन आयोजित किया। जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वह इतने सेक्सी क्यों हैं तो उनका  जवाब आपको जरुर जानना  चाहिए।
 

510
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का भी अहम रोल

25 जनवरी को रिलीज हुई पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर शुरुआत की है ।
 

610
तीन दिन में 300 करोड़ की कमाई

तीसरे दिन, पठान दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रहा है। इस बीच, शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों के लिए #AskSRK सत्र आयोजित किया। 
 

710
इतने सेक्सी क्यों हो शाहरुख खान

एक फैंस ने उनसे पूछा, "@iamsrk सर इतने सेक्सी क्यों हो? #AskSRK (sic)।" इस पर, सुपरस्टार ने जवाब दिया, "क्या करूं अब आदत सी पड़ गई है...हा हा। ईमानदारी से यह केवल देखने वालों की आंखों में है...#पठान।"
 

810
यशराज फिल्म्स ने किया सपोर्ट

पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे यशराज फिल्म्स द्वारा बैंकरोल किया है। 

910
रॉ फील्ड एजेंट का निभाया किरदार

फिल्म 25 जनवरी, 2023 को तमिल और तेलुगु में डब किए गए वर्जन के साथ रिलीज़ हुई। 

Recommended Stories