- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हल्दी सेरेमनी में अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने की जमकर मस्ती, देखें शादी की 8 अनदेखी PHOTOS
हल्दी सेरेमनी में अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने की जमकर मस्ती, देखें शादी की 8 अनदेखी PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने 23 जनवरी को क्रिकेटर के.एल. राहुल से शादी की। अब उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन्हें इस रस्म को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। स्लाइड्स में देखें सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें...

अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों ने ही हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनके कैप्शन में दोनों ने ही 'सुख' लिखा है।
अथिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से पहली तस्वीर में उन्हें और केएल राहुल को बेहद खुश देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे को मेहंदी और चंदन का लेप लगाते हुए हंसते नजर आ रहे हैं।
अथिया ने हल्दी सेरेमनी के दौरान पिंक कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें गोल्डन कलर की कलाकारी की गई थी। एक फोटो में अथिया शेट्टी अपने भाई अहाल के चेहरे पर हल्दी लगाती नजर आ रही हैं और एक अन्य फोटो में वे सनलाइट के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं।
इसी तरह केएल राहुल ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें से एक में वे और अथिया एक-दूसरे को हल्दी लगा रहे हैं। कुछ तस्वीरों में उनके फैमिली मेंबर्स उन्हें हल्दी लगा रहे हैं।
राहुल द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में उन्हें अथिया शेट्टी के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देते देखा जा सकता है।
अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने उनकी और राहुल की तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में ब्लैक हार्ट की इमोजी शेयर कर प्यार जताया है।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, ने उन्हें बधाई दी है। अभिनेता आदित्य सील, जैकी श्रॉफ की बेटी आयशा श्रॉफ और एक्ट्रेस डायना पेंटी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी तस्वीरों पर रिएक्ट कर कपल के प्रति प्यार लुटाया है।
अथिया और राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर 23 जनवरी को हुई थी। यह शादी काफी इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे।
और पढ़ें…
आखिर क्यों 'फुकरे 3' से कट गया ऋचा चड्ढा के पति का पत्ता? एक्टर ने खुद बता दी असली वजह
शाहरुख़ खान की 'पठान' ने कश्मीर में रचा इतिहास, 32 साल बाद यहां के सिनेमाघरों में कर डाला यह करिश्मा
250 करोड़ में बनी 'पठान' 2 दिन में ही बजट निकालने के करीब, जानिए SRK की फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।