शाहरुख खान बचपन में करते थे आंटियों के साथ ऐसी हरकतें ! लेटर की पिक्स हुईं वायरल

SRK की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके रिलीज़ होने से पहले शाहरुख खान का उनके कॉलेज के दिनों का एक पुराना लेटर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । इसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Aug 14, 2023 3:36 PM IST / Updated: Aug 14 2023, 09:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) का कॉलेज गोइंग डे दिनों का एक old essay ( निबंध ) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । यह लेटर किंग खान ने खुद हाथ से लिखा है, इसके एक पार्ट में अपने बचपन की बातों को याद किया है । शाहरुख के नाम वाली आंसर कॉपी की पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इसमें उनकी हैंडराइटिंग में लिखा एक निबंध देखा जा सकता है। शानदार कर्शिव हैंडराइटिंग को देख फैंस ने किंग खान की जमकर तारीफ की है।

SRK की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके रिलीज़ होने से पहले शाहरुख खान का उनके कॉलेज के दिनों का एक पुराना निबंध इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । इसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

शाहरुख खान ने बचपन की हरकतों का किया खुलासा

किंग खान के इस वायरल लेटर में  लिखा, मैं अपनी बड़ी बहन के पांच साल के बाद अपने माता-पिता की पैदा हुई दूसरा बच्चा था । 5 साल की उम्र में मेरी हरकतें किसी भी अन्य बच्चे की तरह ही थीं - मानवस्थली स्कूल की लड़कियों को आंख मारना, मुझसे 6-7 गुना बड़ी आंटियों को फ्लाइंग किस देना और चक्के पे छक्का की धुन पर नाचना।
 

फैंस ने किए जमकर कॉमेंट

जैसे ही यह निबंध सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, हर तरफ से लाइक और कॉमेंट आ रहे हैं । वहीं एक यूजर ने कहा, 'एसआरके को सक्सेस मिलना तय था । आप यहां स्पार्क्स देख सकते हैं और यह तब था जब वह केवल कॉलेज में था ।  एक दूसरे यूजर ने कहा, 'मुझे अच्छा लगा कि उनकी मां एक मजिस्ट्रेट हैं। उन्हें  एक्टर पर बहुत प्राउड फील हुआ होगा। बाकी बाद में पढ़ूंगा, शेयर करने के लिए धन्यवाद ओपी।'

 

जवान की स्टार कास्ट

शाहरुख खान स्टारर जवान जल्द ही थिएटर में रिलीज़ होगी। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं । इसमें सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और विजय ने कैमियो किया है । 'जवान' 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record