SRK, सलमान खान गिनती में भी नहीं, Aamir khan ने क्यों कही ये बात

आमिर खान ( AAMIR KHAN ) का मानना है कि नई पीढ़ी के एक्टर्स भी सुपरस्टार बनेंगे। उन्होंने कहा कि हर जनरेशन पिछली से बेहतर होती है और आने वाली पीढ़ी भी कमाल करेगी।

shahrukh salman aamir khan are not the last legends : शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को बॉलीवुड में 'लास्ट लीजेंड'' कहा जाता है। हालांकि, मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस बात से एग्री नहीं करते हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में, दंगल एक्टर ने कहा है कि उनका मानना ​​है कि मौजूदा और नेक्सट जनरेशन के एक्टर भी सुपरस्टार बनेंगे। ये ऐसा हर दौर में होता है, ये कोई नई बात नहीं हैं।

हर जनरेशन में होते हैं टेलेंटेड लोग :  आमिर खान

जब उनसे पूछा गया कि नई जनरेशन के एक्टर्स को 90 के दशक के एक्टर्स जैसा स्टारडम नहीं मिल रहा है, तो आमिर ने इस पर अपनी राय जताते हुए कहा, “हर जनरेशन पिछली जनरेशन से बेहतर है। उनके पास अपना एक्सपीरिएंस है। ये पीढ़ी और आने वाली जनरेशन के एक्टर भी उतने ही बड़े स्टार बनेंगे। मुझे नहीं लगता कि इसके बाद कोई स्टार नहीं आएगा, जो हम तीनों खान की बराबरी नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा- “वी आर द लास्ट ऑफ द स्टार्स” ऐसा कुछ नहीं है, हमारे बाद भी बहुत आएंगे।”

Latest Videos

आमिर,सलमान, शाहरुख खान गिनती में भी नहीं होंगे

मन एक्टर  ने आगे कहा, "हम तीनों खान तो गिनती में भी नहीं रहेंगे। आप लोग भूल जाओगे। ज़माना आगे चलता है। यही तो दुनिया की रीत है। ब्रह्मा, विष्णु, महेश। महेश ये सनुनिश्चित करते हैं कि विनाश होगा,और फिर आप सब कुछ भूल जाते हैं। लोग हमें भी भूल जाएंगे। समय आगे बढ़ता है। यही दुनिया का तरीका है।

तीनों खान की मूवी पर आमिर खान का रिएक्शन

शाहरुख खान और सलमान खान ने साथ में एक फिल्म बनाने के बारे में बात की है, वे बस सही स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि भले ही फिल्म खराब निकले, लेकिन दर्शक फिर भी तीनों को स्क्रीन पर एक साथ देखने को एंजॉय करेंगे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CM Rekha Gupta ने शायराना अंदाज में दिया बड़ा संदेश- WATCH
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला