आमिर खान ( AAMIR KHAN ) का मानना है कि नई पीढ़ी के एक्टर्स भी सुपरस्टार बनेंगे। उन्होंने कहा कि हर जनरेशन पिछली से बेहतर होती है और आने वाली पीढ़ी भी कमाल करेगी।
shahrukh salman aamir khan are not the last legends : शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को बॉलीवुड में 'लास्ट लीजेंड'' कहा जाता है। हालांकि, मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस बात से एग्री नहीं करते हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में, दंगल एक्टर ने कहा है कि उनका मानना है कि मौजूदा और नेक्सट जनरेशन के एक्टर भी सुपरस्टार बनेंगे। ये ऐसा हर दौर में होता है, ये कोई नई बात नहीं हैं।
जब उनसे पूछा गया कि नई जनरेशन के एक्टर्स को 90 के दशक के एक्टर्स जैसा स्टारडम नहीं मिल रहा है, तो आमिर ने इस पर अपनी राय जताते हुए कहा, “हर जनरेशन पिछली जनरेशन से बेहतर है। उनके पास अपना एक्सपीरिएंस है। ये पीढ़ी और आने वाली जनरेशन के एक्टर भी उतने ही बड़े स्टार बनेंगे। मुझे नहीं लगता कि इसके बाद कोई स्टार नहीं आएगा, जो हम तीनों खान की बराबरी नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा- “वी आर द लास्ट ऑफ द स्टार्स” ऐसा कुछ नहीं है, हमारे बाद भी बहुत आएंगे।”
मन एक्टर ने आगे कहा, "हम तीनों खान तो गिनती में भी नहीं रहेंगे। आप लोग भूल जाओगे। ज़माना आगे चलता है। यही तो दुनिया की रीत है। ब्रह्मा, विष्णु, महेश। महेश ये सनुनिश्चित करते हैं कि विनाश होगा,और फिर आप सब कुछ भूल जाते हैं। लोग हमें भी भूल जाएंगे। समय आगे बढ़ता है। यही दुनिया का तरीका है।
शाहरुख खान और सलमान खान ने साथ में एक फिल्म बनाने के बारे में बात की है, वे बस सही स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि भले ही फिल्म खराब निकले, लेकिन दर्शक फिर भी तीनों को स्क्रीन पर एक साथ देखने को एंजॉय करेंगे