12 साल पहले BO पर भिड़े थे 2 सुपरस्टार, दोनों HIT फिर भी यह पड़ा था भारी

2012 की दीवाली पर रिलीज़ हुईं शाहरुख खान की 'जब तक है जान' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' दोनों ही हिट रहीं। लेकिन किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई की? जानिए पूरी कहानी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) और अजय देवगन की ( Ajay Devgn) फिल्म सन ऑफ सरदार (Son of Sardaar) की रिलीज को 12 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ही फिल्में 2012 की दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में हिट रही, लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों सुपरस्टार्स में से बाजी किसने मारी थी। किसकी फिल्म का कलेक्शन ज्यादा रहा था। आइए, जानते हैं दोनों फिल्मों से जुड़ी पूरी डिटेल...

शाहरुख खान की जब तक है जान

शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे। इस फिल्म को 2012 की दीवाली के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म को रिलीज के साथ अच्छे रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कब्जा जमाया। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म 2012 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी। इस फिल्म की घोषणा यशराज फिल्म्स ने 2011 में की थी, लेकिन फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं था। काफी टाइटल्स पर डिस्कस करने के बाद जब तक है जान टाइटल फाइनल किया गया। ये टाइटल फिल्म शोले से एक गाने से लिया गया था।

Latest Videos

जब तक है जान में फ्रेश जोड़ी

फिल्म जब तक है जान के लिए शाहरुख खान पहली पसंद थे। यश चोपड़ा चाहते थे कि फिल्म में फ्रेश जोड़ी इंट्रोड्यूस की जाए, इसलिए उन्होंने शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ को लीड रोल के लिए सिलेक्ट किया। वहीं, सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल अनुष्का शर्मा की झोली में गिरा। फिल्म में शाहरुख के 2 रोल दिखाए गए थे। एक लंदन बेस्ड स्ट्रीट म्यूजिशियन और दूसरा आर्मी ऑफिसर। फिल्म की शूटिंग इंडिया के अलावा लंदन सहित अन्य देशों में की गई। इसका क्लाइमैक्स सीन जम्मू कश्मीर में शूट किया गया था। आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिन पहले ही यश चोपड़ा की मौत हो गई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अब भी देखा जा सकता है।

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार भी शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के साथ ही रिलीज हुई थी। डायरेक्टर अश्विनी धीर की यह फिल्म एसएस राजामौली की 2010 में आई तेलुगु फिल्म मर्यादा रामानन पर बेस्ड थी। फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, जूही चावला लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 161.48 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि, सन ऑफ सरदार कलेक्शन के मामले में जब तक है जान से काफी पीछे रही। फिल्म रिलीज से पहले अजय देवगन ने जब तक है जान के मेकर्स को एक लीगल नोटिस भी भेजा था,लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई थी।

2012 की 5 सबसे कमाऊ फिल्में

बात 2012 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की करें तो इसमें सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर टॉप लिस्ट में नंबर वन पर थी। फिल्म ने 334.39 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर भी सलमान की ही फिल्म दबंग 2 थी, जिसने 255 करोड़ कमाए थे। तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान थी, जिसने 235 करोड़ का बिजनेस किया था। चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की राउठी राठौर थी, जिसकी कमाई 203 करोड़ रुपए थी। पांचवें नंबर पर ऋतिक रोशन की अग्निपथ थी, जिसने 193 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार लिस्ट में 10वें नंबर थी।

ये भी पढ़ें…

ये हैं 10 सबसे कम पढ़ें-लिखे बॉलीवुड के TOP STARS

करोड़ों का बंगला, हजारों एकड़ जमीन, लाजवाब है जूही चावला की लग्जरी लाइफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December