Shaitaan Movie Review: अजय देवगन पर भारी पड़े शैतान बने आर. माधवन, जानिए कैसी है फिल्म?

'शैतान' काले जादू पर बेस्ड सुपरन्नेचुरल थ्रिलर फिल्म है। डायरेक्टर विकास बहल ने पहली बार अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडिवाला को लेकर फिल्म बनाई है। फिल्म की कहानी बेहतरीन है और स्टारकास्ट भी काफी सधी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.Shaitaan Movie Review. अजय देवगन और आर. माधवन स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'शैतान' रिलीज हो गई है। अजय देवगन ने लंबे समय बाद पूरी तरह हॉरर जॉनर वाली फिल्म में हाथ आजमाया है। इससे पहले उन्होंने 2003 में 'भूत' और फिर 2005 में 'काल' से दर्शकों को डराने की कोशिश की थी, जो काफी हद तक पसंद भी की गई थीं। इनमें 'भूत' हिट भी हुई थी। अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल अगेन' में भी हॉरर का तड़का लगाया गया, लेकिन यह पूरी तरह हॉरर नहीं थी। 'शैतान' का ट्रेलर पहले दर्शकों की सराहना बटोर चुका है। अब देखना यह है कि फिल्म उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है। आइए आपको बताते हैं फिल्म का रिव्यू...

क्या है अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' की कहानी?

Latest Videos

कहानी कबीर यानी अजय देवगन से शुरू होती है, जिसका एक खुशहाल परिवार है। परिवार में पत्नी ज्योति (ज्योतिका), टीनऐज बेटी जान्हवी (जानकी बोडिवाला) और एक मंदबुद्धि बेटा ध्रुव (अनंग राज) हैं। इनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा होता है, लेकिन एक अनजान आदमी वनराज कश्यप (आर. माधवन) की एंट्री इसमें भूचाल ले आती है। 15 मिनट के लिए मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसा वनराज कबीर की बेटी जान्हवी पर वशीकरण का इस्तेमाल कर उसे अपने वश में कर लेता है और उससे अपना हर काम करवाने लगता है। यहां तक कि जान्हवी के जरिए ही वह कबीर और उसकी पूरी फैमिली को नुकसान पहुंचाता है। घर पर अचानक आए इस संकट से कबीर कैसे निकलता है? आखिर वनराज क्यों कबीर और उसकी फैमिली के साथ ऐसा कर रहा है? क्या जान्हवी वनराज के चंगुल से मुक्त हो पाती है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

'शैतान' में कैसा है विकास बहल का निर्देशन?

'शैतान' की कहानी मजबूत है। लेकिन निर्देशन में कई जगह विकास बहल मात खा गए। कई घटनाओं को उन्होंने फिल्म में दिखाया है, लेकिन उन घटनाओं के प्रभाव को वे दिखाना भूल गए। जैसे कि एक इलाके से लड़कियां गायब हो रही हैं, लेकिन उस इलाके में इस बात की कोई हलचल नहीं है। फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां सधा हुआ है तो वहीं सेकंड हाफ में कई चीजें सिर के ऊपर से निकल जाती है। फिल्म में नहीं बताया गया है कि आर. माधवन आखिर शैतान क्यों बन जाता है? फिल्म के क्लाइमैक्स को और बेहतर बनाया जा सकता था। अभी ऐसा लगता है कि डायरेक्टर ने इसे जल्दबाजी में ख़त्म कर दिया।

कैसी है 'शैतान' में स्टार-कास्ट की एक्टिंग?

'शैतान' में अजय देवगन को देखकर एक बार फिर आपको 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी के विजय सलगांवकर की याद आएगी, जो अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने के लिए हर संभव कोशिश करता है। उन्होंने एक मजबूर बाप की भूमिका एक बार फिर मजबूत तरीके से निभाई है। फिर भी इसमें सुधार की गुंजाइश से इनकार नहीं किया जा सकता। अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में ज्योतिका ने शानदार काम किया है। लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ़ बनती है शैतान बने आर. माधवन और अजय देवगन की बेटी का रोल करने वाली जानकी बोडिवाला की। दोनों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को बांधकर रखा। यां यूं कहें कि फिल्म की असली जान ये दोनों ही स्टार हैं।

कैसा है 'शैतान' का म्यूजिक?

फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है और उन्होंने बेहतरीन काम किया है। खासकर 'शैतान' का बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे खड़े करने वाला है। यकीन मानिए एकबारगी यह आपके शरीर में सिहरन ले आता है।

'शैतान' देखें या ना देखें?

फिल्म का डायरेक्शन कमज़ोर है। कई चीजें लॉजिक से परे हैं। लेकिन इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टारकास्ट की एक्टिंग दिल जीतने वाली है। खासकर आर. माधवन और जानकी बोडिवाला की शानदार अदाकारी के लिए यह फिल्म देखी जा सकती है।

और पढ़ें…

कौन थी यह TV एक्ट्रेस, बहन की मौत के कुछ घंटे बाद ही हुआ जिसका निधन?

TV शो 'झनक' की एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन, बहन की मौत के कुछ घंटे बाद ही चल बसीं

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice