फिल्म 'शैतान' शैतान कबीर (अजय देवगन) के परिवार की कहानी है, जो अपने एक फार्महाउस में फैमिली के साथ छुट्टियों पर जाता ह। इस दौरान उसके फार्महाउस पर एक बिन बुलाया मेहमान, वनराज कश्यप (आर माधवन) आ जाता है। इसके बाद वो शैतान की बेटी पर वशीकरण करता है। इसके बाद शैतान इन ताकतों से लड़कर अपनी बेटी को बचाता है।