कौन है पहली हिट के बाद बैक टू बैक डिजास्टर देने वाली ये हसीना, जिसे मिला फ्लॉप का टैग

Published : Jul 15, 2025, 06:00 AM IST

Shamita Shetty Film Career: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने आगाज तो धमाकेदार किया लेकिन अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाए और फ्लॉप साबित हुए। इन्हीं में से एक शिल्पा शेट्टी की छोटी शमिता शेट्टी। जानते हैं शमिता के करियर के बारे में... 

PREV
18

शमिता शेट्टी ने बॉलीवुड में डेब्यू तो धमाकेदार किया था, लेकिन वे वन फिल्म वंडर बनकर रह गईं। एक मूवी के अलावा उनकी बाकी सभी फिल्में डिजास्टर ही रही।

28

बता दें कि शमिता शेट्टी ने 2000 में आई यशराज फिल्म्स की मूवी मोहब्बतें से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। फिल्म हिट रही और इसी आधार पर शमिता को फिल्में ऑफर होना शुरू हुई।

38

शमिता शेट्टी ने अग्निपंख, वजह, फरेब, जेहर, बेवफा, कैश जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कुछ फिल्मों में आइटम नंबर भी किए। वहीं, वे साउथ की मूवीज में भी नजर आईं। हालांकि, पहली फिल्म के बाद उनकी कोई भी मूवी हिट नहीं रही।

48

शमिता शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपने फ्लॉप करियर को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने फिल्में साइन करने में जल्दबाजी की। बिना सोचे समझे मूवीज साइन की और नतीजा ये रहा कि सभी फ्लॉप साबित हुई।

58

बता दें कि 23 साल के करियर में शमिता शेट्टी ने महज 13 फिल्मों में काम किया। 2007 के बाद वे लंबे ब्रेक पर रही। फिर 2023 में उनकी फिल्म द टीनेंट आई। हालांकि, ये भी खास नहीं रही। इसी बीच उन्होंने 2 वेब सीरीज में भी काम किया।

68

फिल्में फ्लॉप होने के बाद शमिता शेट्टी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 1 का हिस्सा रही। यहां टीवी एक्टर राकेश बापट से उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए। फिर दोनों ही बिग बॉस 15 का भी हिस्सा रहे। हालांकि, विनर कोई नहीं बन पाया।

78

आपको बता दें कि शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं। हालांकि, शिल्पा का भी बॉलीवुड करियर खास नहीं है। फिर भी वे शमिता से ज्यादा लाइमलाइट में रहती हैं।

88

शमिता शेट्टी अब अपने इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस पर ज्यादा फोकस करती हैं। उन्होंने अपनी कंपनी गोल्डन लीफ इंटीरियसर्स के नाम से लॉन्च की है। उन्हें बेस्ट इंटीरियर डिजाइनर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Read more Photos on

Recommended Stories