मुंज्या की हीरोइन के जिम लुक ने लगाई इंटरनेट पर आग, देखें 8 PHOTOS

Published : Jan 28, 2025, 08:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ का जिम लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है। ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं शरवरी के ग्लोइंग चेहरे की लोग तारीफ कर रहे हैं।

PREV
18

शरवरी वाघ ने जिम के लिए ब्लैक कलर की सपोर्ट ब्रा और मैचिंग जिम ट्राउजर पहना हुआ था।

28

ब्लैक सनग्लासेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

38

अगर पैरों की बात करें तो उन्होंने जूते नहीं पहने थे, बल्कि शॉक्स के ऊपर सैंडल पहनी हुई थी।

48

लोग जिम के बाद शरवरी वाघ के चेहरे पर दिखाई दे रहे ग्लो की तारीफ़ कर रहे हैं।

58

कई पैपराजी पेजों से शरवरी वाघ के वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके चाहने वाले उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।

68

इंटरनेट यूजर ने शब्दों की बजाय फायर इमोजी से शरवरी वाघ की सराहना की है, जो कहीं ना कहीं यह बता रही हैं कि उनके लुक ने आग लगा दी।

78

वर्क फ्रंट की बात करें तो शरवरी वाघ को 2024 में तीन फिल्मों 'मुंज्या', 'महाराज' और 'वेदा' में देखा गया था।

88

शरवरी वाघ की अपकमिंग फिल्मों में अल्फा शामिल है, जिसमें आलिया भट्ट और बॉबी देओल की भी अहम् भूमिका होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories