बेशर्मी पर उतर आई.. निक्कर के बटन खोल Shehnaaz Gill ने लगाई दौड़, पड़ी लताड़

Published : Feb 21, 2025, 09:03 AM IST

शहनाज़ गिल के सिडनी बीच फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। निक्कर के खुले बटन वाली तस्वीरों पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है, कुछ ने तारीफ की तो कुछ ने आलोचना।

PREV
17

शहनाज गिल ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन फोटोज में शहनाज अपनी निक्कर के बटन खोलकर समुंदर किनारे दौड़ लगाती नजर आ रही है। उनकी फोटोज पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

27

शहनाज गिल इन दिनों सिडनी में छुट्टियां मना रही हैं। इसी दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर फोटोशूट करवाया। शूट की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

37

शहनाज गिल की फोटोज देख लोग जमकर भड़क रहे हैं। एक ने लिखा- अब ये भी बेशर्मी पर उतर आई हैं। एक अन्य ने लिखा- आप से ये उम्मीद नहीं थी।

47

शहनाज गिल की फोटोज पर एक ने लिखा- लगता है बटन लगाना भूल गई। एक अन्य ने लिखा- आ ही गई अपनी औकात पर , दिखा ही दी अपनी असलियत।

57

एक ने शहनाज गिल की फोटोज को देख लिखा- आज से शायद में आपको अनफॉलो कर दूं क्योंकि मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी, मैं आपको BB के टाइम से सपोर्ट कर रहा हूं लेकिन अब ये देखने के बाद शायद आपको सपोर्ट न करूं। एक बोला- ये संस्कार नहीं है।

67

हालांकि, कईयों ने शहनाज गिल के फोटोशूट की तारीफ भी की है। कुछ ने उनकी स्माइल को क्यूट बताया तो कुछ ने उनके स्टाइल को पसंद किया। इसी तरह कईयों ने दिल वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया।

77

आपको बता दें कि शहनाज गिल को सलमान खान के शो बिग बॉस से पहचान मिली थी। इस शो में सलमान ने शहनाज को पंजाब की कैटरीना कैफ नाम दिया था।

ये भी पढ़ें…

इन 9 फिल्मों में नजर आएंगे Akshay Kumar, 4 होगी 2025 में रिलीज

18 फिल्में-16 Flop, वो हीरो जिसकी एक मूवी तो देश की सबसे बड़ी डिजास्टर

Read more Photos on

Recommended Stories