
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन शिल्पा शेट्टी के घर पर गुरुवार को कथिततौर पर आयकर विभाग ने छापामारी की। मामला 60 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस से जुड़ा हुआ है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक़, शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशानालय (ED) द्वारा केस रजिस्टर किए जाने के बाद उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी के चलते उनके घर छापा मारी हुई। हालांकि, शिल्पा और राज के वकील ने इस बात का खंडन किया है। उनका कहना है कि शिल्पा के घर इनकम टैक्स की रेड नहीं हुई, बल्कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फॉलो-अप के संबंध में एक रूटीन वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इससे पहले एक अन्य मामले में 17 दिसंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई के दादर इलाके में और बेंगलुरु स्थित बैस्टियन में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसकी शिल्पा शेट्टी सह-मालकिन हैं।
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दर्ज कराया है, जो 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का है। शिकायत के मुताबिक़, कपल ने 2015 से 2023 के बीच दीपक कोठारी को शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड में तकरीबन 60 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने के लिए राजी किया था। कोठारी का आरोप है कि कपल ने उनके द्वारा दी गई रकम का इस्तेमाल बिजनेस के मकसद की बजाय अपने निजी फायदे के लिए किया। इस मामले में प्रवर्तन निदेशानालय शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ जांच कर रहा है।
दरअसल, बेंगलुरु में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ एक नया केस दर्ज हुआ है। यह रेस्टोरेंट बेंगलुरु के सेंट मार्क्स में मौजूद है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा के बाद भी यह रेस्टोरेंट चालू रहता है और यहां लेट नाइट पार्टियां होती हैं। 11 दिसंबर 2025 को जब पुलिस अधिकारी थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में स्पेशल पैट्रॉल ड्यूटी पर थे, तब उन्हें बैस्टियन रेस्टोरेंट के देर रात खुले होने की सूचना मिली। एक मुखबिर से मिली टिप के आधार पर उन्होंने पहुंचकर रेस्त्रां का इंस्पेक्शन किया।
रेस्टोरेंट के खिलाफ दर्ज हुई FIR में लिखा है कि जब शिकायतकर्ता रात 1:30 बजे रेस्टोरेंट पहुंचा तो उसने पाया कि रेस्टोरेंट का मैनेजर सरकार द्वारा तय की गई समय सीमा के बाद गैरकानूनी तरीके से इसे चला रहा था। हालांकि, कुंद्रा दंपति ने आरोपीं को खारिज किया है और मामला विचाराधीन होने का हवाला देते हुए लोगों से संयम बरतने की गुजारिश की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।