कौन है इमरान हाशमी का यह को-एक्टर, जिसने नौकरानी का किया रेप, खाई जेल की हवा

2000 के दशक के पॉपुलर एक्टर शाइनी आहूजा का करियर फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से चमका, लेकिन 2009 में उन पर लगे रेप के आरोपों ने उनके करियर को बर्बाद कर दिया। सजा काटने के बाद अब वे बिजनेस में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2000 के पॉपुलर एक्टर शाइनी आहूजा का जन्म 15 मई 1973 को दिल्ली में एक पंजाबी सिंधी परिवार में हुआ था। शाइनी के पिता सूरज आहूजा इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट थे। वहीं उनकी मां हाउस वाइफ थीं। शाइनी की पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई। उनका कॉलेज भी दिल्ली से ही हुआ था। कॉलेज में शाइनी अपने लुक्स की वजह से काफी फेमस थे। इसके बाद उन्होंने एक्टर बनने का सोचा और फिर बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया। पढ़ाई करते करते शाइनी को कई एड शूट मिलने लगे।

Latest Videos

शाइनी आहूजा को ऐसे मिली पहचान

फिर काफी स्ट्रगल करने के बाद शाइनी को सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में काम मिला। इस फिल्म में उनके अलावा केके मेनन और चित्रांगदा सिंह भी थीं। हालांकि, इस फिल्म में शाइनी की एक्टिंग सबको खूब पसंद आई और उन्हें इसके लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और इसके बाद शाइनी ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उन्हें महेश भट्ट की फिल्म 'गैंगस्टर' से असली पहचान मिली। इसमें इमरान हाशमी और कंगना रनौत थे। इस फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया गया और फिर उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनका करियर पूरी तरह से तबाह हो गया।

इस वजह से शाइनी आहूजा का करियर हुआ बर्बाद

दरअसल 2009 में शाइनी की 19 साल की नौकरानी ने उनके ऊपर रेप के आरोप लगाए। ऐसे में शाइनी को तुरंत जेल हो गई। इसके बाद यह केस चलता रहा और फिर 2011 में उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई। वहीं कहा जाता है कि जब उस पीड़िता का ट्रायल हुआ, तो उसने अपना बयान बदल दिया और कहा कि उसका रेप नहीं हुआ है, उनके बीच जो हुआ वो आपसी सहमति से हुआ। इस बदले बयान को सुनने के बाद कोर्ट ने ऐसा माना कि उस लड़की ने दबाव की वजह से अपना बयान बदला है। ऐसे में शाइनी की सजा में कोई बदलाव नहीं किए गए। हालांकि, इस दौरान सिर्फ एक शख्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा वो थीं उनकी पत्नी अनुपम पांडे। शाइनी आहूजा ने साल 1997 में अनुपम से शादी की थी। कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम अर्शिया है। इस मामले की वजह से लोगों ने उन्हें पसंद करना कम कर दिया। ऐसे में उन्हें फिल्में भी नहीं मिलने लगीं। वहीं काम न मिलने की वजह से वो अब अपना बिजनेस चलाते हैं। आपको बता दें शाइनी अहूजा की लाइफ और रेप केस से प्रेरित होकर उनके दोस्त मनीष गुप्ता ने एक लीगल ड्रामा फिल्म भी लिखी थी, जिसका नाम 'सेक्शन 375' है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने दोनों पक्षों की कहानी को दिखाया था।

और पढ़ें..

दीपिका ने मां बनने के बाद खरीदा आलीशान घर, कीमत इतनी कि बन जाए एक फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना