मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। मलाइका की मां का कहना है कि अनिल रोज सुबह बालकनी में अखबार पढ़ते थे और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने आत्महत्या की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की बुधवार (11 सितंबर) को आत्महत्या से मौत हो गई। जब यह घटना हुई तब मलाइका पुणे में थीं। हालांकि, खबर मिलने के बाद वो तुरंत मुंबई आ गईं। वहीं अब मलाइका के पिता अनिल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसी के साथ यह भी खुलासा हो गया है कि उनकी मौत की असली वजह क्या है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई यह चीजें सामने

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल का पोस्टमॉर्टम 11 सितंबर की रात करीब 8 बजे किया गया। वहीं इस रिपोर्ट में अनिल की मौत की वजह मल्टीपल इंजरी बताई गई है। पहले इसे आत्महत्या बताया जा रहा था। हालांकि, यह वाकई आत्महत्या है या वो बालकनी से गिर गए इस पर अभी जांच चल रही है। उनके विसरा को बाद में फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया, ताकि आगे की जांच में मदद मिल सके। वहीं अनिल के परिवार का भी कहना है कि वो सुसाइड नहीं कर सकते, यह एक हादसा था।

मलाइका अरोड़ा की मां ने किया यह खुलासा

मलाइका की मां ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि अनिल रोज सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे। ऐसे में जब मैंने उनकी चप्पलें लिविंग रूम में देखीं, तो मैं उन्हें ढूंढते हुए बालकनी में चली गई, लेकिन अनिल वहां भी नहीं थे। इसके बाद जब मैंने बालकनी से नीचे देखा तो वहां पर वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि अनिल बालकनी से नीचे गिर गए हैं। इसके साथ ही मलाइका की मां ने यह भी साफ किया कि न अनिल को कोई बीमारी थी और न ही वो किसी बात से परेशान थे।

आपको बता दें 2023 में मलाइका के पिता को हेल्थ इश्यू की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि, वो क्यों एडमिट हुए थे, इसका खुलासा नहीं हुआ है। मलाइका के पिता के सुसाइड करने की खबर को सुनने के बाद उनके घर में सेलेब्स का जमावड़ा लग गया है। वहीं मलाइका के पिता के निधन की खबर सुनने के बाद एक्स हसबैंड अरबाज खान सबसे पहले उनके पेरेंट्स के घर पहुंचे थे।

और पढ़ें..

मां बनने से तमन्ना भाटिया को क्यों लगता है डर? जानें क्या है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts