साथ ही उनके शुरुआती दिनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उन दिनों मौनी काफी अलग दिखती थीं। उनके होंठों से लेकर नाक तक, सब कुछ अलग दिखता है। साथ ही, सांवली रंगत वाली लड़की, सलवार कमीज पहने पोज देती हुई एक्ट्रेस को आज पूरी ड्रेस में देखना भी मुश्किल है।