Sholay @ 50: धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्म के वो 5 छोटे किरदार, जो अमर हो गए

Published : Aug 15, 2025, 01:51 PM IST

Sholay Completed 50 Years: रमेश सिप्पी की आइकॉनिक फिल्म शोले की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कुछ किरदार ऐसे रहे जो स्क्रीन पर कम वक्त के लिए दिखे, लेकिन ये आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं। 

PREV
15
फिल्म शोले में सांभा मैक मोहन

शोले में मैक मोहन ने सांभा का रोल प्ले किया था। स्क्रीन पर वे चंद सेकंड के लिए नजर आए, लेकिन फिर भी उन्हें कोई नहीं भूला। फिल्म में जब गब्बर सिंह सांभा से पूछता है- अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखे हैं सरकार हम पर? इस पर वो जवाब देते हैं-पूरे पचास हजार। उनका ये डायलॉग अमर हो गया।

25
फिल्म शोले में जेलर असरानी

शोले में असरानी ने जेलर का रोल प्ले किया था। बमुश्किल 5 से 7 मिनट के लिए स्क्रीन पर नजर असरानी को आज भी इसी किरदार के लिए याद किया जाता है। फिल्म में उनका डायलॉग- हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं, खूब मशहूर हुआ। असरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलीम-जावेद और रमेश सिप्पी ने उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध की एक किताब दी, जिसमें एडॉल्फ हिटलर की 15-20 फोटोज थीं। असरानी ने याद करते हुए कहा था- ‘हिटलर की आवाज में जर्मन सेना को अपनी जान कुर्बान करने पर मजबूर करने की ताकत थी। मैंने शोले में उस स्टाइल को जिंदा रखने की कोशिश की वो भी हास्यपूर्ण तरीके से।’

35
शोले में बसंती की मौसी लीला मिश्रा

शोले में बसंती यानी हेमा मालिनी की मौसी का किरदार लीला मिश्रा ने निभाया था। फिल्म में जय के साथ उनकी मजेदार बातचीत में बसंती का ब्याह पर झल्लाना या वीरू का सुसाइड का नाटक करने वाला सीन काफी मजेदार रहा। उनका बंसती को डांटने वाला अंदाज भी काफी पसंद किया गया।

45
शोले के सुरमा भोपाली जगदीप

जगदीप ने शोले में सुरमा भोपाली का किरदार निभाया था। उन्हें आज भी फैन्स इसी नाम से याद करते हैं। फिल्म में उनका डायलॉग- मेरा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है.. लोगों के जहन में आज भी बसा हुआ है। फिल्म में कॉमिक टाइमिंग और जय-वीरू से उनकी मजेदार बातचीत ने दर्शकों को खूब हंसाया था।

55
शोले का कालिया विजू खोटे

विजू खोटे ने शोले में डाकू गब्बर सिंह की गैंग के मेंबर कालिया का रोल प्ले किया था। उनका किरदार फिल्म में कुछ मिनट का था, फिर भी वे इसी नाम से अमर हो गए। मूवी के एक सीन में गब्बर सिंह कालिया से पूछते हैं- तेरा क्या होगा, कालिया? और वे डरते हुए जवाब देते हैं- सरदार, मैंने आपका नमक खाया है, तो जवाब मिलता है- अब गोली खा।

Read more Photos on

Recommended Stories