Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई

Published : Dec 15, 2025, 08:01 AM IST
Dharmendra In Sholay

सार

शोले द फाइनल कट ने पहले वीकेंड में 1.40 करोड़ कमाए। 12 दिसंबर रिलीज हुई धर्मेंद्र-अमिताभ स्टारर फिल्म ने दिनभर ग्रोथ दिखाई। 1975 वाली शोले से ज्यादा कमाई। दर्शक ओरिजिनल एंडिंग देखने थिएटर पहुंचे। बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी।​

1975 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'शोले' दोबारा रिलीज होकर भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई के बीच 50 साल बाद फिर से 'शोले : द फाइनल कट' के नाम से रिलीज हुई धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ने पहले वीकेंड लगभग उतनी कमाई कर ली है, जितना इसका ओरोजिनल वर्जन दो हफ़्तों में कर पाया था। खास बात यह है कि जहां आज की तारीख में पहले दिन के बाद ज्यादातर फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखी जाती है, वहीं 'शोले : द फाइनल कट' ने मजबूती से संघर्ष करते हुए पूरे वीकेंड में ग्रोथ दर्ज की है ।

'शोले : द फाइनल कट' ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की?

12 दिसंबर को रिलीज हुई डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले : द फाइनल' कट ने पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिन में लगभग 1.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को महज 30 लाख रुपए कमाए थे। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसके कलेक्शन में 66 फीसदी की ग्रोथ हुई और कलेक्शन 50 लाख पर पहुंच गया। तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में 20 फीसदी की ग्रोथ दिखी और इसने 60 लाख रुपए कमा डाले।

1975 में शोले ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की थी?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 1975 में शोले ने पहले दिन 8 लाख रुपए, दूसरे दिन 7 लाख रुपए , तीसरे दिन 10 लाख रुपए कमाए थे। इस तरह पहले वीकेंड में इस फिल्म की कमाई 25 लाख रुपए थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 69 लाख रुपए कमाए थे। दूसरे में हफ्ते में 80 लाख रुपए कमाने के बाद दो हफ़्तों में इसका कुल कलेक्शन 1.49 करोड़ रुपए हुआ था। लाइफटाइम इस फिल्म ने भारत में 15 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि फिल्म का निर्माण लगभग 3 करोड़ करोड़ रुपए में हुआ था।

'शोले : द फाइनल कट' ओरिजिनल एंडिंग के साथ हुई रिलीज

'शोले : द फाइनल कट' को इसकी उस ओरोजिनल एंडिंग के साथ 4K रिजॉल्युशन और डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ रिलीज किया गया है, जिसे 1975 में इमरजेंसी के दौरान मेकर्स नहीं दिखा पाए थे। उस वक्त सेंसर बोर्ड ने इसे हिंसक सीन माना था और बदलवा दिया था। फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के अलावा संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Day 5 Collection: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को पहला बड़ा झटका! मंगलवार की कमाई ने चौंकाया
रणदीप हुड्डा की पत्नी की गोदभराई की 5 PHOTOS, बेबी बंप के साथ दिखा ग्लैमर का तड़का