Sid,Kiara Wedding : काला चश्मा, डिस्को दीवाने पर डांस की तैयारी, देखें पूरी प्ले लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क । सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी 6 फरवरी, 2023 को जैसलमेर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों ने अपनी शादी के लिए हर स्तर पर तैयारियां की हैं। शादी का उत्सव 4 फरवरी से शुरू होगा, 5 तारीख को मेहंदी और संगीत का आयोजन होगा।

Rupesh Sahu | Published : Feb 3, 2023 2:48 PM IST
18
तीन दिनी आयोजन

तीन दिन के इस आयोजन में 6 तारीख को सिध्दार्थ और कियारा सात फेरे लेंगे । इसके बाद मुंबई वापसी ये जोड़ा अपनी शादी से जुड़ी जानकारी शेयर करने में बहुत एहतियात बरत रहा है। 

28
शादी में करीबी दोस्त, फैमिली मेंबर रहेंगे मौजूद

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ( Sidharth Malhotra and Kiara Advani ) की शादी में केवल करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर को ही इनवाइट किया गया है । 
 

38
लीक हुई म्यूजिक लिस्ट

इस मैरिज इवेंट के म्यूजिकल प्रोग्राम की फेवरेट लिस्ट के बारे में जानकारी लीक हो गई है। इस लिस्ट के बारे में जानने के लिए फैंस में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट है  । 

48
कियारा- सिड की म्यूजिक सेरेमनी

मीडिया के सूत्रों ने खुलासा किया, “कपल की फैमिली ने शादी को खास बनाने के लिए खास म्यूजिक का इंतज़ाम किया है। 

58
जैसलमेर में होगी भव्य शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों की संगीत प्लेलिस्ट में उनके हिट नंबर शामिल हैं।

68
म्यूजिकल प्रोग्राम की फेवरेट लिस्ट

सिध्दार्थ और कियारा के हिट सांग्स के अलावा इस लिस्ट में  काला चश्मा, डिस्को दीवाने, बिजली, रंगीसारी, नचने दे सारे जैसे गानों को शामिल किया गया है। 

78
शाही अंदाज में होगी शादी

सिद्धार्थ और कियारा ने शादी में पहुंचे मेहमानों के लिए स्पेशल सरप्राइज भी प्लान किया है।  रेगिस्तानी सफारी से लेकर फूड स्टॉल तक, इस कपल ने जैसलमेर में अपने मेहमानों के लिए शाही इंतज़ाम किए हैं। 
 

88
रिश्ते को बैलेंस करके चला कपल

सिद्धार्थ और कियारा बॉलीवुड के 'इट' कपल हैं और उनकी लव स्टोरी एक इंसपेरेशन है। दोनों ने कभी भी रिश्ते में अतिरेक नहीं किया, मीडिया की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया । वहीं कभी खुद को बहुत छिपा कर भी नहीं रखा । 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos