Bade Achhe Lagte Hai 2 छोड़ने के बाद 'राम कपूर' ने लिखा इमोशनल नोट, 'प्रिया' बोली- बहुत याद आएगी

Published : Feb 03, 2023, 05:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लीड एक्टर नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है। प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो में नकुल राम कपूर का रोल कर रहे हैं, जिसे दर्शक कुछ एपिसोड्स के बाद नहीं देख सकेंगे। नकुल ने शो छोड़कर लिखी इमोशनल पोस्ट...

PREV
17

नकुल ने शो को अलविदा कहने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिस पर उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ प्रिया कपूर यानी दिशा परमार ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है कि वे उन्हें याद करेंगी। 

27

नकुल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "डियर राम कपूर फ्रॉम बांद्रा। कुछ रोल होते हैं, जिन्हें आप निभाते हैं और फिर कुछ ऐसे रोल भी हैं, जो खुद निभ जाते हैं। आप सिर्फ एक पात्र हैं, जिसे जिम्मेदारी सौंपी गई है और आप हर दिन अपने पूरे दिल और अस्तित्व के साथ दिखाई देते हैं।"

37

बकौल नकुल, "आरके आप मेरे लिए वह शख्स हैं, जिसने आपसे मिलने से पहले फादरहुड का अनुभव किया था। मुझे उस व्यक्ति के रूप में टेक्टोनिक बदलाव का अनुभव याद है, जो मैं हर दिन आपके लिए लेकर आया।इससे पहले मैंने कभी भी इतना हल्का, शांत, स्थिर, और संवेदनशील और फुर्तीला महसूस नहीं किया, जितना आप (राम कपूर) बनकर किया।"

47

नकुल आगे लिखते हैं, "आपने मुझे और खुलकर गहराई से प्यार करने और मेरी खामियों के साथ ओके होने की इजाजत दी। आपने एक इंसान की खूबसूरत बुदबुदाती नाजुक भावनात्मक गड़बड़ी में सांस लेने दी, जो आपके जेल वाले बालों वाले हीरो से प्रोटोटाइप टीवी हीरो से काफी दूर था।"

57

नकुल ने अंत में लिखा है, "यह स्वीकार करना गलत नहीं होगा कि यह केवल अद्भुत महिलाओं की कल्पना से ही संभव है। मेरे लिए एकता कपूर इंडियन टेलीविज़न की पर्याय हैं। इंडस्ट्री में मुझे अपनी पहचान बनाने में एक दशक लग गया। इस किरदार को निभाते हुए 18 महीने सबसे खूबसूरत रहे, जो सिर्फ उनके द्वारा ही गढ़ा जा सकता था। आपके यकीन और सहयोग के लिए शुक्रिया। यह हमेशा यादगार रहेगा।"

67

नकुल मेहता की पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिशा परमार ने लिखा है, "मिस्टर कपूर। आपके साथ काम करना एक डेली रुटीन बन गया है और यह मुझे बहुत याद आएगा। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपने शानदार काम किया। चलो एक बार फिर साथ काम करते हैं।"

77

पिछले कुछ समय से ऐसी ख़बरें चल रही हैं कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से राम और प्रिया के किरदार का खात्मा होने वाला है। दरअसल, इन किरदारों को निभा रहे एक्टर्स नकुल मेहता और दिशा परमार ने शो में लीप के बाद उम्रदराज किरदार निभाने से मना कर दिया है। इसी के चलते मेकर्स ने इन किरदारों की कहानी ही ख़त्म करने का फैसला लिया।

और पढ़ें…

अजय देवगन के कलेक्शन में शामिल हुई नई लग्जरी गाड़ी, जानिए 'सिंघम' ने 3 करोड़ में कौन-सी कार खरीदी?

सलमान खान के पिता सलीम ने आखिर क्यों की दूसरी शादी? 42 साल बाद खुद बता दी इसकी असली वजह

एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन! जानिए फिल्म से जुड़ी डिटेल

सलमान खान को गॉडफादर के लिए ऑफर हुए थे 20 करोड़, जानिए साउथ फिल्मों के लिए बॉलीवुड स्टार्स की फीस

Read more Photos on

Recommended Stories