अजय देवगन के कलेक्शन में शामिल हुई नई लग्जरी गाड़ी, जानिए 'सिंघम' ने 3 करोड़ में कौन-सी कार खरीदी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर अजय देवगन (Ajay Devgn) ना केवल शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफ भी किसी से छुपी नहीं है। अब उन्होंने खुद को एक नई लग्जरी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

Gagan Gurjar | Published : Feb 3, 2023 9:00 AM IST / Updated: Feb 03 2023, 05:17 PM IST
16

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ने जो कार खरीदी है वह जर्मनी बेस्ड कंपनी मर्सिडीज की मेबैक जी जीएलएस 600 है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कार हाल ही में खरीदी है। 

26

अजय देवगन की नई कार के फीचर्स की भी खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि इस कार में 3982 सीसी का इंजन है। इस फाइव सीटर कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, लैदर अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, सनरूफ और 12.3 इंच के स्क्रीन समेत कई शानदार फीचर मिल जाते हैं।

36

अजय देवगन की लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें शामिल हैं। उनके कार कलेक्शन एसयूवी रोल्स-रॉयस कलिनन शामिल है। सिर्फ 5 सेकंड में 100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने वाली इस एसयूवी की कीमत लगभग 6.95 करोड़ रुपए बताई जाती है।

46

अजय देवगन की अन्य कारों में लगभग 2.50 करोड़ से 5.25 करोड़ रुपए की कीमत वाली रेंज रोवर वोग, करीब 1.50 करोड़ रुपए की कीमत वाली मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, तकरीबन 84 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी Q7 और लगभग 65 लाख रुपए की कीमत वाली BMW Z4 जैसी कारें भी शामिल हैं।

56

उनके पास लगभग 427 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। उनके घरों में से एक फ़्लैट जुहू में और एक डिजाइनर लग्जरी होम भी है। बताया जाता है कि इन दोनों घरों की सामूहिक रूप से कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए है। 2021 में अजय ने 590 स्क्वायर यार्ड मेंशन खरीदा, जिसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपए बताई जाती है। 

66

अजय देवगन की कमाई की बात करें तो उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'दृश्यम 2' के लिए लगभग 30 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इससे पहले साउथ इंडियन फिल्म 'RRR' के लिए उन्होंने लगभग 35 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस, VFX कंपनी, सिनेमा चैन और अन्य इंवेस्टमेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं।

और पढ़ें…

सलमान खान के पिता सलीम ने आखिर क्यों की दूसरी शादी? 42 साल बाद खुद बता दी इसकी असली वजह

एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन! जानिए फिल्म से जुड़ी डिटेल

सलमान खान को गॉडफादर के लिए ऑफर हुए थे 20 करोड़, जानिए साउथ फिल्मों के लिए बॉलीवुड स्टार्स की फीस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos