'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद डरे आमिर खान!अपनी फिल्म सलमान को कर दी ऑफर

Published : Feb 03, 2023, 01:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी 'अंदाज अपना-अपना' में नजर आई थी। इस मूवी ने लोगों को खूब गुदगुदाया था। हालांकि इसके बाद से ये जोड़ी फिर साथ पर्दे पर नहीं नजर आई। लेकिन खबर है कि आमिर सलमान को अपनी एक फिल्म का ऑफर दिया है।

PREV
16

आमिर खान जो बॉलीवुड के हिटमैन कहे जाते हैं,'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद से उन्हें ये खिताब खोने का डर है। इसलिए वो एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किए हैं। मतलब वो कुछ वक्त तक एक्टिंग नहीं करेंगे, लेकिन फिल्मों से जुड़े दूसरे काम जरूर करते रहेंगे।

26

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर खान स्पेनिश फिल्म 'चैपियंस' का रीमेक पर काम करने वाले थे। लेकिन अब वो यह फिल्म सलमान खान की झोली में डाल रहे हैं।

36

ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो आमिर ने सलमान खान को एक प्रोजेक्ट के लिए ऑफर दिया है। इस प्रोजेक्ट में बॉलीवुड के भाई जान ने भी रूचि दिखाई है। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि 'चैपियंस' ही वो फिल्म है जिसे आमिर खान प्रड्यूस करेंगे।

46

सूत्रों की मानें तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट का मानना है कि फिल्म में जो किरदार है उसके साथ सिर्फ सलमान खान ही न्याय कर सकते हैं।  हालांकि इस मूवी को लेकर कोई पेपरवर्क अभी नहीं हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना करेंगे।

56

बता दें कि पिछले साल आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि फिल्म करते हुए मैं इतना खो जाता हूं कि मेरी जिंदगी में फिर कुछ और नहीं होता है। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद मुझे चैंपियंस में काम करना था। लेकिन मैंने ब्रेक लूंगा। हालांकि उन्होंने कहा कि वो 'चैंपियंस'को प्रड्यूस करेंगे।

66

आमिर खान ने कहा कि मैं 35 साल से काम कर रहा हूं। अब कुछ अलग अनुभव करना चाहता हूं। इसलिए एक्टिंग से कुछ वक्त ब्रेक लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि 'चैंपियंस ' की कहानी पर यकीन है। इसलिए वो इसका प्रोडक्शन करेंगे।

और पढ़ें:

सलमान खान के पिता सलीम ने आखिर क्यों की दूसरी शादी? 42 साल बाद खुद बता दी इसकी असली वजह

जैसलमेर के इस रॉयल पैलेस में 7 फेरे लेंगे सिद्धार्थ -कियारा, करोड़ों में है किराया, 8 Inside Photos
 

Recommended Stories