सलमान खान के पिता सलीम ने आखिर क्यों की दूसरी शादी? 42 साल बाद खुद बता दी इसकी असली वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने 2 शादियां की। जब उन्होंने हेलन को अपनी दूसरी पत्नी बनाया, तब वे पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। अब खुद सलीम खान ने दूसरी शादी करने की वजह उजागर की है। जानिए उन्होंने क्या कहा...

Gagan Gurjar | Published : Feb 3, 2023 7:35 AM IST
15

दरअसल, सलीम खान अपने बेटे अरबाज खान के शो 'द इनविंसिबल विद अरबाज़ खान' पर पहुंचे थे। इस दौरान ना केवल उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की, बल्कि उन्होंने कई सब्जेक्ट्स पर अपने विचार भी साझा किए। 

25

शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरबाज खान अपने पिता सलीम खान से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान अरबाज खान ने सलीम से पूछा कि उन्होंने हेलन से शादी क्यों की?

35

सलीम ने अरबाज को रिप्लाई करते हुए कहा, "उस वक्त वह जवान थी और मैं भी जवान था। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैंने सिर्फ उनकी मदद के लिए ऐसा किया। यह एक इमोशनल एक्सीडेंट था, जो किसी के साथ भी हो सकता है।"

45

इस बातचीत के दौरान सलीम ने अपनी पहली पत्नी सुशीला चरक के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की, जिन्हें आज ज़माना सलमा के नाम से जानता है। उन्होंने कहा, "छुप-छुपकर मिलते थे। इधर-उधर कहीं। मैंने कहा कि मैं आपके पैरेंट्स से मिलना चाहता हूं। जब मैं गया तो सब मेरे को देखने आए, जैसे कि जू में कोई नया जानवर आया हो।"

55

सलीम खान ने 18 नवम्बर 1964 में सुशीला चरक से पहली शादी की थी। शादी के बाद सुशीला का नाम सलमा रख दिया गया। सुशीला से उनके चार बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान हुए। 1981 में सलीम ने हेलन से दूसरी शादी की और कुछ साल बाद कपल ने एक बेटी गोद ली, जिसका नाम अर्पिता खान है।

और पढ़ें…

एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन! जानिए फिल्म से जुड़ी डिटेल

सलमान खान को गॉडफादर के लिए ऑफर हुए थे 20 करोड़, जानिए साउथ फिल्मों के लिए बॉलीवुड स्टार्स की फीस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos