Pathaan ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड कमा डाले इतने करोड़, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की दंगल से टक्कर

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की फिल्म पठान देश के साथ ओवरसीज मार्केट में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए कमा लिए है। वहीं, देश में यह जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा टच करेंगी। 

Rakhee Jhawar | Published : Feb 3, 2023 3:38 AM IST
17

आपको बता दें कि लंबे समय बाद यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी कोई फिल्म इतना अच्छा परफॉर्म कर रही है। 2022 में इसी बैनर तले बनी फिल्म जयेशभाई जोरदार, शमशेरा और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

27

25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान हर दिन कमाई के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है। पठान सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि पठान ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- #पठान ने 9 दिनों में डब्ल्यूडब्ल्यू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

37

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक पठान ने 9वें दिन देशभर में 15-17 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने देश में अब करीब 364 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कहा जा रहा कि फिल्म इंडिनय बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। 

47

रिपोर्ट्स की मानें तो 400 करोड़ का आंकड़ा छूने के बाद पठान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी। बता दें कि हिंदी फिल्मों में दंगल के नाम यह रिकॉर्ड है। दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ की कमाई की थी।

57

बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो पठान ने ब्रह्मास्त्र, पोन्नियन सेल्वन 1, वारिसु, थुनिवु और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 

67

बता दें कि ब्रह्मास्त्र ने 9 दिन में 350 करोड़ रुपए कमाए थे तो द कश्मीर फाइल्स का तो लाइफटाइम कलेक्शन ही 340 करोड़ रुपए है। वहीं, ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 ने 9 दिन में 350 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos