- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई
पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। पठान ने अपने वीक में सभी इंडियन फिल्मों को मात देते हुए सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म में जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल किया है।

बात जॉन अब्राहम के करियर की करें तो पठान उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। पठान उनके करियर की ऐसा पहली फिल्म ने जिसने 300 करोड़ के एंट्री मारी है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
बता दें कि जॉन अब्राहम ने अपने करियर में महज 2 सौ करोड़ी फिल्में दी है, जिनका नाम रेस 2 और हाउसफुल 2 हैं। बाकी उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई नहीं कर पाई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन अब्राहम ने अपने करियर में ऐसी फिल्मों में भी काम, जो 5 करोड़ तक का बिजनेस नहीं कर पाई।
2003 में आई उनकी फिल्म साया ने सिर्फ 3.24 करोड़ का कलेक्शन किया था।अनुराग बासु की फिल्म में तारा शर्मा और महीमा चौधरी लीड रोल में थे।
2004 में आई उनकी फिल्म एतबार ने 4.25 करोड़ का कारोबार किया था। अमिताभ बच्चन और बिपाशा बसु की इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था।
पूजा भट्ट की फिल्म पाप में जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी लीड रोल में थे। 2004 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म लकीर मल्टी स्टारर फिल्म थी। 2004 में आई इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा सनी देओल, सुनील शेट्टी, सोहेल खान लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2004 में आई तनवीर खान की फिल्म मदहोशी में जॉन अब्राहम के साथ बिपाशा बसु, प्रियांशु चटर्जी लीड रोल में थे। फिल्म ने 3.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें..
जब The Kapil Sharma Show को बीच में ही छोड़कर चले गए ये 6 कॉमेडियन, सबकी वजह रही अलग-अलग
1000 Cr क्लब में शामिल होने के करीब Pathaan, जानें क्यों शाहरुख खान की फिल्म के निशाने पर KGF 2-RRR
Karan Johar Kids बर्थडे, तूषार के बेटे का बिगड़ा मूड, केक खाती दिखीं शिल्पा शेट्टी बेटी,10 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।