- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Karan Johar Kids बर्थडे, तूषार के बेटे का बिगड़ा मूड, केक खाती दिखीं शिल्पा शेट्टी बेटी,10 PHOTOS
Karan Johar Kids बर्थडे, तूषार के बेटे का बिगड़ा मूड, केक खाती दिखीं शिल्पा शेट्टी बेटी,10 PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
करन जौहर के बच्चों की बर्थडे पार्टी में स्टार किड्स का मेला लगा। तैमूर अली खान, जेह अली खान, पृथ्वी अंबानी, अबराम खाम, इनाया नौमी खेमू, आदिरा चोपड़ा सहित कई स्टार किड्स पार्टी में पहुंचे।
अपने बर्थडे पर करन जौहर के बच्चे यश और रूही एक जैसे आउटफिट में नजर आए। दोनों ने काले रंग का टी-शर्ट और पैंट पहना था। उनकी टी-शर्ट पर मिकी माउस बना हुआ था।
बर्थडे पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा बेटी आयत के साथ नजर आई। वहीं, शाहरुख खान का बेटा अबराम भी इस मौके पर दिखा।
शिल्पा शेट्टी दोनों बच्चे विआन और समीषा के साथ पार्टी में पहुंची तो सोहा अली खान बेटी इनाया के साथ नजर आई।
इस मौके पर फराह खान, नेहा धूपिया और मनीष मल्होत्रा भी नजर आए। सभी ने कैमरामैन को पोज दिए।
शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ स्पॉट हुए। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने बच्चों को साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
रानी मुखर्जी भी बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ पहुंची। हालांकि, उन्होंने बेटी के फोटोज क्लिक नहीं करने दिए। वहीं, वरुण धवन की भाभी जाह्नवी धवन भी बेटी के साथ दिखीं।
मनीष पॉल बेटे के साथ पोज देते नजर आए तो दूसरी ओर रितेश देशमुख के बेटे उनकी सास के साथ स्पॉट हुए।
करीना कपूर इस मौके पर दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ नजर आई। जेह की क्यूटनेस पर सभी फिदा हुए।
करन जौहर के घर अपूर्व मेहता फैमिली के साथ स्पॉट हुए। परिवार के ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाई। वहीं, इस मौके श्वेता बच्चन भी नजर आईं।
ये भी पढ़ें..
जेसलमेर में फेरे, यहां होगा ग्रैंड रिसेप्शन, कियारा अडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की Full Details
ना बॉलीवुड ना साउथ 10 सालों में जो काम SRK की पठान ने किया वो कोई नहीं कर पाया, आमिर-सलमान सब फेल
सड़क पर कपड़े संभालती दिखीं दौड़ती-भागती योगा करने पहुंची मलाइका अरोड़ा, इसलिए थी परेशान, 6 PHOTOS
साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आता है ये कॉमेडियन, प्रॉपर्टी इतनी की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में