- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सड़क पर कपड़े संभालती दिखीं दौड़ती-भागती योगा करने पहुंची मलाइका अरोड़ा, इसलिए थी परेशान, 6 PHOTOS
सड़क पर कपड़े संभालती दिखीं दौड़ती-भागती योगा करने पहुंची मलाइका अरोड़ा, इसलिए थी परेशान, 6 PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि मंगलवार रात मलाइका अरोड़ा अपनी छोटी बहन अमृता अरोड़ा की बर्थडे मनाने दोस्त करीना कपूरके पहुंची थी। पार्टी लेट लाइट तक चली थी।
रात को पार्टी करने के बाद मलाइका अरोड़ा भागते-दौड़ते बुधवार को योगा क्लास के बाहर हैरान-परेशान नजर आई। इस दौरान वे किसी को कॉल करती भी दिखीं।
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा बार-बार किसी को कॉल कर रही थी और अपने मोबाइल को देख रही थी।
मलाइका अरोड़ा लेट पार्टी की वजह से योगा क्लास देर से पहुंची और शायद इसी वजह से वह थोड़ी परेशान नजर आई। हालांकि, उन्होंने फोटोग्राफर्स को फिर भी पोज दिए।
योगा क्लास के बाहर नजर आई मलाइका अरोड़ा बिना मेकअप स्पॉट हुई। इसके बाद भी उनकी स्किन काफी ग्लो कर रही थी।
योगा क्लास के अंदर जाने से पहले मलाइका अरोड़ा कैमरामैन को जल्दी-जल्दी में पोज भी दिए। उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया।
ये भी पढ़ें..
साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आता है ये कॉमेडियन, प्रॉपर्टी इतनी की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में
शाहरुख खान की Pathaan ने पहले वीक में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, KGF 2-Baahubali 2 से ऐसे निकली आगे
सिर दर्द बना इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल, लिस्ट में शामिल FLOP अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स
सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS