- Home
- Entertianment
- TV
- जब The Kapil Sharma Show को बीच में ही छोड़कर चले गए ये 6 कॉमेडियन, सबकी वजह रही अलग-अलग
जब The Kapil Sharma Show को बीच में ही छोड़कर चले गए ये 6 कॉमेडियन, सबकी वजह रही अलग-अलग
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ सागर ने शो को फीस की वजह से छोड़ा है। कहा जा रहा है उन्हें मेकर्स से फीस बढ़ाने की बात कही थी लेकिन वे नहीं तो उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। हालांकि, सिद्धार्थ ने छोड़ पर चुप्पी साध रखी है।
द कपिल शर्मा शो में अली असगर ने नानी-मौसी और काम का किरदार निभाया। अली ने कपिल और सुनील के बीच हुए विवाद के बाद शो अलविदा कहा। कहा तो यह भी जाता है कि वह अपने किरदारों से बोर हो गए थे और नया कुछ करना चाहते थे। उनका कहना था कि इन किरदारों की वजह से उनका आइडेंडिटी खो गई थी।
बात भारती सिंह की करें तो उन्होंने द कपिल शर्मा शो में कई किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। हालांकि, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि उन्होंने अपना डिजिटल गेम शो लॉन्च किया और फिर वो रियलिटी शो होस्ट करने में बिजी हो गई।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहा और अपने फैसले की पुष्टि भी की थी। कहा तो यह भी जाता है कि कृष्णा फीस में बढ़ोत्तरी चाहते थे और मेकर्स ने ऐसा करने सा मना कर किया दिया था।
कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया था। रिपोर्चट्स की मानें तो कपिल ने फ्लाइट में सुनील को थप्पड़ मारा था।
कॉमेडियन चंदन प्रभाकर, जो कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त भी हैं, ने ईटाइम्स बताया था कि उन्होंने पांच सालों तक इस सो में काम करने के बाद ब्रेक लिय। उन्होंने यह भी बताया था कि वह अलग चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। खबरें ये भी थीं कि वह एक फिल्म कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
1000 Cr क्लब में शामिल होने के करीब Pathaan, जानें क्यों शाहरुख खान की फिल्म के निशाने पर KGF 2-RRR
Karan Johar Kids बर्थडे, तूषार के बेटे का बिगड़ा मूड, केक खाती दिखीं शिल्पा शेट्टी बेटी,10 PHOTOS
ना बॉलीवुड ना साउथ 10 सालों में जो काम SRK की पठान ने किया वो कोई नहीं कर पाया, आमिर-सलमान सब फेल