- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अजय देवगन के कलेक्शन में शामिल हुई नई लग्जरी गाड़ी, जानिए 'सिंघम' ने 3 करोड़ में कौन-सी कार खरीदी?
अजय देवगन के कलेक्शन में शामिल हुई नई लग्जरी गाड़ी, जानिए 'सिंघम' ने 3 करोड़ में कौन-सी कार खरीदी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर अजय देवगन (Ajay Devgn) ना केवल शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफ भी किसी से छुपी नहीं है। अब उन्होंने खुद को एक नई लग्जरी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ने जो कार खरीदी है वह जर्मनी बेस्ड कंपनी मर्सिडीज की मेबैक जी जीएलएस 600 है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कार हाल ही में खरीदी है।
अजय देवगन की नई कार के फीचर्स की भी खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि इस कार में 3982 सीसी का इंजन है। इस फाइव सीटर कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, लैदर अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, सनरूफ और 12.3 इंच के स्क्रीन समेत कई शानदार फीचर मिल जाते हैं।
अजय देवगन की लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें शामिल हैं। उनके कार कलेक्शन एसयूवी रोल्स-रॉयस कलिनन शामिल है। सिर्फ 5 सेकंड में 100 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने वाली इस एसयूवी की कीमत लगभग 6.95 करोड़ रुपए बताई जाती है।
अजय देवगन की अन्य कारों में लगभग 2.50 करोड़ से 5.25 करोड़ रुपए की कीमत वाली रेंज रोवर वोग, करीब 1.50 करोड़ रुपए की कीमत वाली मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, तकरीबन 84 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी Q7 और लगभग 65 लाख रुपए की कीमत वाली BMW Z4 जैसी कारें भी शामिल हैं।
उनके पास लगभग 427 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। उनके घरों में से एक फ़्लैट जुहू में और एक डिजाइनर लग्जरी होम भी है। बताया जाता है कि इन दोनों घरों की सामूहिक रूप से कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए है। 2021 में अजय ने 590 स्क्वायर यार्ड मेंशन खरीदा, जिसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपए बताई जाती है।
अजय देवगन की कमाई की बात करें तो उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'दृश्यम 2' के लिए लगभग 30 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इससे पहले साउथ इंडियन फिल्म 'RRR' के लिए उन्होंने लगभग 35 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस, VFX कंपनी, सिनेमा चैन और अन्य इंवेस्टमेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं।
और पढ़ें…
सलमान खान के पिता सलीम ने आखिर क्यों की दूसरी शादी? 42 साल बाद खुद बता दी इसकी असली वजह
एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन! जानिए फिल्म से जुड़ी डिटेल
सलमान खान को गॉडफादर के लिए ऑफर हुए थे 20 करोड़, जानिए साउथ फिल्मों के लिए बॉलीवुड स्टार्स की फीस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।