'ब्रह्मास्त्र' को ठुकराने पर सिद्धांत चतुवेर्दी को कर दिया गया था बायकॉट, जानें क्या है पूरा मामला

Published : Mar 09, 2024, 12:16 PM IST
Siddhant Chaturvedi

सार

सिद्धांत चतुवेर्दी ने हाल ही में बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धांत चतुवेर्दी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रणवीर सिंह के साथ 'गली बॉय' में उनका रोल आज भी सभी के दिमाग में ताजा है। हालांकि बहुत से लोग नहीं जानते थे कि सिद्धांत को 'ब्रह्मास्त्र' में एक रोल का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया। इस बात का खुलासा सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया।

सिद्धांत चतुवेर्दी को कर दिया गया ब्लैकलिस्ट

सिद्धांत चतुवेर्दी ने कहा, 'मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया कास्टिंग से और कहा गया कि यह तो पागल लड़का है। बदनाम हो गया था कास्टिंग सर्किट में कि ये सेलेक्ट हो के ना बोल देता है। गली बॉय के एक महीने पहले फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ऑफर मिला था। यह एक बहुत बड़े बजट की फिल्म थी, जो अंत में वाकई बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके मेकर्स ने मुझे एक रोल का ऑफर दिया था। यह मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर के माध्यम से मिला था। इसके लिए कोई ऑडिशन या कोई स्क्रिप्ट नहीं थी। उन्होंने कहा कि आप मार्शल आर्ट्स करते हैं? क्योंकि ये एक एक्शन फैंटसी फिल्म थी। मुझे एक आश्रम में एक सुपरहीरो का रोल करना था, तो उन लोगों ने कहा कि मुझे इस फिल्म में काम करना चाहिए और यह एक VFX से भरा हुआ ये प्रोजेक्ट है, तो इसे बनने में 5 साल लगेंगे।'

सिद्धांत ने यह कह कर रिजेक्ट कर दी थी 'ब्रह्मास्त्र'

सिद्धांत ने आगे कहा, 'मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगा। वो खड़े हुए और कहा, 'पागल है, धर्मा के साथ है, 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट है। तो मैंने कहा कि अगर अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ हैं, तो मुझे कौन देखेगा। कम से कम, मुझे डायलॉग की दो लाइन तो दो, जिससे मैं ये समझ सकूं कि फिल्म में आखिर कहना क्या है।

और पढ़ें..

50 की उम्र में इतनी खूबसूरत दिखती हैं Aishwarya Rai, L'Oreal के नए ऐड में दिखा स्टनिंग लुक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?