सिद्धार्थ, कियारा ने शादी में फैमिली को रखा सबसे ऊपर, एक फ्रेम में दिखा आडवाणी- मल्होत्रा परिवार

एंटरटेनमेंट डेस्क । सिद्धार्थ -कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर  में शादी की थी। इसके बाद दिल्ली रिसेप्शन में  फैमिली मेंबर ही मौजूद थे। आज 12 फरवरी को मुंबई में आयोजित रिसेप्शन में आडवाणी, मल्होत्रा फैमिली ने एक फ्रेम में तस्वीरें शेयर की हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 12, 2023 6:00 PM IST
16
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फैमिली

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन दिया, इसमें आडवाणी और मल्होत्रा फैमिली एक फ्रेम में नज़र आई।

26
जैसलमेर में चुनिंदा लोगों को दिया था न्यौता

सिडकैरा ने राजस्थान के जैसलमेर में खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज़ में सात फेरे लिए थे। ये आयोजन पूरी तरह से एक फैमिली इवेंट में था, जिसमें कुछ चुनिंदा दोस्तों को ही इनवेटीशन दिया गया था।

36
दिल्ली में हुआ नई नवेली दुल्हन का स्वागत

इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के दिल्ली वाले घर में नई बहु का स्वागत किया गया था । 

46
दिल्ली रिसेप्शन में कैजुअल लुक में दिखें थे सिड- कियारा

दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी पूरी तरह से एक फैमिली इवेंट था। यह एक प्रायवेट पार्टी थी, जिसमें कोई बड़ा तामझाम नहीं किया गया था। इसमें परिवार वाले ही शामिल हुए थे।

56
मुंबई में भी फैमिली वैल्यू को रखा टॉप पर

वहीं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई की पार्टी में भी एक बार फिर फैमिली वैल्यू को टॉप पर रखा है।  

66
एक फ्रेम में दिखा आडवाणी- मल्होत्रा परिवार

रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं। जिसमें मल्होत्रा और आडवाणी फैमिली एक साथ नज़र आ रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos