सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में दिशा, भूमि ने लूटी महफ़िल, 34 PHOTOS में देखें कौन किस अंदाज़ में पहुंचा?

Published : Feb 12, 2023, 09:24 PM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 04:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 7 फ़रवरी को शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का रिसेप्शन रविवार रात मुंबई में हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा। 32  तस्वीरों में देखिए कौन-कौन किस अंदाज़ में सिड-कियारा को बधाई देने पहुंचा...

PREV
134

नए नवेले दूल्हा-दुल्हन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आए। कियारा ने लुक को कंप्लीट करने के लिए ग्रीन कलर का नेकलेस पहना था, को काफी एक्सपेंसिव जान पड़ता था। 

234

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में स्क्रीन शेयर कर चुके अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ रिसेप्शन में पहुंचे।

334

काजोल ने कियारा और अजय ने सिद्धार्थ के गले मिलकर उन्हें जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत की बधाई दी। 

434

सिद्धार्थ और कियारा ने गर्मजोशी से अजय और काजोल का अपने रिसेप्शन में स्वागत किया। 

534

सिद्धार्थ मल्होत्रा की सो-कॉल्ड एक्स-गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट उन्हें और कियारा को बधाई देने रिसेप्शन में शरीक हुईं। वे डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ पहुंची थीं। 

634

आलिया भट्ट की सास और एक्ट्रेस नीतू कपूर भी रिसेप्शन में पहुंचीं। इस दौरान सास-बहू की जबर्दस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। 

734

सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में दिशा पाटनी का ग्लैमरस अवतार छा गया। ग्रीन कलर के आउटफिट में वे काफी हॉट लग रही थीं। 

834

एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर ने रिसेप्शन में पहुंचकर सिद्धार्थ-कियारा को बधाई दी। 

934

शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान खास दोस्त महीप कपूर के साथ सिड-कियारा को बधाई देने पहुंचीं। 

1034

एक्ट्रेस कृति सेनन सिड-कियारा को बधाई देने उनके रिसेप्शन में पहुंचीं। 

1134

करीना कपूर सिड-कियारा के रिसेप्शन में उन्हें बधाई देने पहुंचीं। पिंक साड़ी में करीना बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। 

1234

साउथ इंडियन फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा राशि खन्ना ने ग्लैमरस अवतार में सिड-कियारा के रिसेप्शन में एंट्री ली। 

1334

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी रिसेप्शन में बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंचीं। 

1434

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सिड-कियारा के रिसेप्शन के दौरान साड़ी में काफी ग्लैमरस नजर आईं। 

1534

रणवीर सिंह सिद्धार्थ ने मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचकर उन्हें बधाई दी। 

1634

एक्ट्रेस विद्या बालन ने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रिसेप्शन में शिरकत की। 

1734

फिल्म ‘थैंक गॉड’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी के रोल में दिखी रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड जैकी भगवानी के साथ रिसेप्शन में पहुंचीं। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पूरे परिवार के साथ दिखे। 

1834

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता के साथ सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में पहुंचे। आकाश की बहन ईशा कियारा की बचपन की दोस्त हैं। 

1934

अभिषेक बच्चन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को बधाई देने पहुंचे। ब्लैक सूट में वे काफी हैंडसम लग रहे थे। 

2034

रोहित शेट्टी, करन जौहर और आनंद एल. राय जैसे डायरेक्टर्स ने भी रिसेप्शन में पहुंचकर सिद्धार्थ-कियारा को बधाई दी। 

2134

फिल्म ‘एम.एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में कियारा आडवाणी के ससुर का रोल कर चुके अनुपम खेर उनके और सिद्धार्थ के रिसेप्शन में पहुंचे। ब्लैक कुर्ता-पायजामा में अनुपम खेर का लुक देखते ही बना। 

2234

टीवी और फिल्मों के अभिनेता ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फेम थंगाबली निकितन धीर पत्नी कृतिका सेंगर के साथ सिद्धार्थ-कियारा को बधाई देने पहुंचे। 

2334

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और फैशन डिजाइनर सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट हुए। 

2434

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर पत्नी सुनीता के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में उन्हें बधाई देने पहुंचे। 

2534

‘सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर ‘कॉमेडी फिल्म ’थैंक गॉड’ बनाने वाले डायरेक्टर इंद्र कुमार उन्हें बधाई देने रिसेप्शन में शामिल हुए। 

2634

अभिनेता अरमान जैन पत्नी अनीशा मल्होत्रा के साथ पहुंचे तो विवेक ओबेरॉय भी पत्नी प्रियंका अल्वा संग नजर आए।

2734

अभिनेता आदित्य सील पत्नी अनुष्का रंजन के साथ रिसेप्शन में पहुंचे। डायरेक्टर अनीस बज़्मी भी नजर आए। 

2834

दिग्गज अदाकारा पूनम ढिल्लन बेटे अनमोल ठकेरिया के साथ सिद्धार्थ-कियारा को बधाई देने रिसेप्शन में शरीक हुईं। 

2934

आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ रिसेप्शन में पहुंचे तो वहीं सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री और बहन अलविरा भी नजर आईं।

3034

विक्की कौशल पत्नी कटरीना कैफ के बगैर नजर आए तो वहीं प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने सपत्नीक शिरकत की। 

3134

रितेश देशमुख पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ सिड-कियारा के रिसेप्शन में पहुंचे। 

3234

पति अंगद बेदी के साथ एक्ट्रेस नेहा धूपिया सिड-कियारा के रिसेप्शन में पहुंचीं। अभिनेता आदर जैन भी नजर आए। 

3334

जावेद जाफरी और आदित्य रॉय कपूर  ने सिड-कियारा के रिसेप्शन में शिरकत की। 

Recommended Stories