- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- वीकेंड पार्टी में स्टार किड्स का FUN, अजय देवगन की बेटी से सैफ अली खान के बेटे तक ने की जमकर मस्ती
वीकेंड पार्टी में स्टार किड्स का FUN, अजय देवगन की बेटी से सैफ अली खान के बेटे तक ने की जमकर मस्ती
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके बच्चे भी अपने ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर पार्टियों की शोभा बढ़ाते देखा जा सकता है। ऐसी ही एक पार्टी शनिवार रात हुई, जिसमें स्टार किड्स का जमावड़ा लगा। देखें PHOTOS…

यह पार्टी सेलेब किड्स के साथ अक्सर नजर आने वाले ओरहान अवात्रामणि उर्फ़ ओरी ने रखी थी, जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स ने शिरकत की।
पार्टी में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवग पहुंची थीं तो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी नजर आए। श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने ग्लैमरस अवतार दिखाया तो अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी माहिका ने भी महफ़िल लूटी।
ओरी ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें सभी सेलेब किड्स को फुल मस्ती के मूड में देखा जा सकता है।
पार्टी में इब्राहिम अली खान ने सफ़ेद शर्ट के साथ ब्लैक लैदर जैकेट पहनी हुई है। वे न्यासा और माहिका के साथ पोज दे रहे हैं। ओरी ने इब्राहिम की एक सिंगल फोटो भी शेयर की है।
कई तस्वीरों में सेलेब किड्स सोलो पोज देते दिखाई दे रहे हैं तो कई में उन्हें ग्रुप में तस्वीरें खिंचाते देखा जा सकता है। ओरहान के साथ अक्सर नजर आने वाली न्यासा इस पार्टी में भी उनके साथ पोज देती नजर आईं।
बात ओरहान की करें तो कई रिपोर्ट्स में उन्हें सोशल एक्टिविस्ट बताया गया है। हालांकि, असल में वे कौन हैं? इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर स्टार्स किड्स के साथ उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती रहती हैं।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान ओरहान से उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "मैं सोता या काम करता हूं। मैं कड़ी मेहनत करता हूं।"
जब ओरहान से पूछा गया कि क्या वे 9 से 5 का जॉब करते हैं तो उन्होंने कहा था, "नहीं। मैं जिम जाता हूं और ढेर सारा आत्मचिंतन करता हूं। कभी-कभी योग करता हूं। मसाज करवाता हूं। मैं काम कर रहा हूं, लेकिन अपने आप पर।"
वे खुद सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, फैशन स्टाइलिस्ट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, शॉपर, बायर, फुटबॉलर और आर्ट क्यूरेटर बताते हैं।
और पढ़ें…
सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत का रिएक्शन वायरल, बोलीं- मुझे बहुत गंदा फील हो रहा है
किस्सा : जब प्राण के पास नहीं था कोई काम, घर चलाने के लिए बेचनी पड़ी थी पत्नी की ज्वैलरी
ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र, शादी के बाद कियारा आडवाणी को ऐसा देखा तो भड़क उठे लोग
प्यार किसी से और शादी किसी और से, कुछ ऐसी है इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेस की कहानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।