सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी का रिसेप्शन, अंबानी फैमिली के लिए सिक्योरिटी के तगड़े इंतज़ाम

Published : Feb 12, 2023, 08:52 PM ISTUpdated : Feb 12, 2023, 11:46 PM IST
Kiara

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी का रिसेप्शन रविवार को  मुंबई में आयोजित हुआ। न्यूली वेड्स सिडकैरा  12 फरवरी को मुंबई में शादी के रिसेप्शन में कई फेमस सेलेब्रिटी को होस्ट करने के लिए तैयार हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Siddharth Malhotra and Kiara Advani will have a reception in Mumbai । सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी का रिसेप्शन आज यानि 12 फरवरी को  मुंबई में आयोजित  हुआ ।  रिसेप्शन इवेंट में  सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने ब्लैक एंड व्हाइट थीम के बेहद स्टाइलिस आउटफिट पहने हुए थे । देखें सिडकैरा का ये अंदाज़-    

 

 

 

 रिसेप्शन में कियारा की बहन इशिता पिंक कलर के आउटफिट में नजर आईं, उन्होंने पैपराजी को पोज़ नहीं दिया। वहीं इस रिसेप्शन में अभिषेक बच्चन अकेले पहुंचे । वह ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।  

 

रिसेप्शन में आलिया भट्ट ने सिल्वर साड़ी में एंट्री की, इस पार्टी में रणबीर कपूर की कमी जरुर खली । हालांकि उनकी  नीतू कपूर भी आलिया के साथ इस रिसेप्शन में पहुंची थी । वहीं ब्रम्हास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने आलिया के साथ पोज़ दिया,  देखें राहा की मम्मी का ये अंदाज़- 
 

 

अंबानी फैमिली अटेंड करेगी रिसेप्शन

इससे पहले नवविवाहिता शनिवार को मुंबई पहुंची थी। अब उम्मीद की जा रही है कि इस शादी में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ बिजनेस टाइकून और भारत के सबसे रईस अंबानी फैमिली इस रिसेप्शन में शिरकत कर सकती है। न्यूली मैरिड कपल अपने सेलेब्रिटी दोस्तों की मेजबानी करेंगे और उनके साथ शादी का जश्न मनाएंगे। वहीं अंबानी फैमिली की एंट्री के पहले रिसेप्शन डेस्टीनेशन की स्निपर डॉग की मदद से सर्चिंग की गई थी । देखें वीडियो-
 

 

 

 



पैपराज़ी को बांटी थी मिठाइयां

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने रविवार को पैपराज़ी के बीच मिठाई बांटी थी। इस बॉक्स में 16 डिफरेंट टाइप की स्वादिष्ट मिठाइयां थीं। इस मौके पर कियारा यलो सलवार सूट और  सिद्धार्थ मल्होत्रा व्हाइट शेरवानी में नज़र आए थे।  दोनों का ट्रेडीशनल लुक बहुत पसंद किया गया था । 
 


 

शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हुए सिडकैरा-

 

 



ये भी पढ़ें - 

सिद्धार्थ-कियारा का मुंबई रिसेप्शन : अजय-काजोल ने गले मिलकर दी कपल को बधाई, तस्वीरों में देखें कौन-कौन पहुंचा

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह