रात 2:30 बजे तक चली सिद्धार्थ-कियारा की म्यूजिक पार्टी, लेकिन इस वजह से एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी थी

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के फंक्शन राजस्थान के जैसलमेर में जारी हैं। सोमवार रात होटल सूर्यगढ़ में उनकी संगीत सेरेमनी होस्ट की गई। इस दौरान लगभग एक घंटे के लिए पार्टी रोकनी पड़ी थी। जानिए ऐसा क्या हुआ था...

Gagan Gurjar | Published : Feb 7, 2023 9:30 AM IST
17

बताया जा रहा है कि जिस वक्त संगीत सेरेमनी चल रही थी, उसी वक्त सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। इसके तुरंत बाद उन्हें होटल रूम में ले जाना पड़ा था। 

27

इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा भी कमरे में चले गए थे। डॉक्टर्स ने सिद्धार्थ के पिता का चैकअप किया और फिर जब सब नॉर्मल हो गया तो म्यूजिक पार्टी फिर से शुरू कर दी गई। लेकिन इस दौरान लगभग एक घंटे तक सिद्धार्थ-कियारा और उनके फैमिली मेंबर्स कमरे से बाहर नहीं आए थे। 

37

जब पार्टी दोबारा शुरू हुई तो यह रात के लगभग 2:30 बजे तक चली। इस दौरान बॉलीवुड के कई हिट नम्बर्स पर सेलेब्स ने परफॉर्म किया। 

47

सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म 'शेरशाह' के गाने 'रातां लम्बियां' पर डांस परफॉर्म कर सबका दिल जीता। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसी फिल्म के सेट से दोनों का इश्क परवान चढ़ा था।

57

पार्टी के दौरान शाहिद कपूर ने जमकर समां बांधा। उन्होंने पत्नी मीरा राजपूत के साथ 'जब वी मेट' के गाने 'नगाड़ा नगाड़ा' पर डांस किया तो वहीं शाहिद ने 'आर...राजकुमार' के गाने 'साड़ी का फाल सा' और 'मैं तेरा बन जाऊंगा' जैसे गानों पर सोलो परफॉर्मेंस भी दी।

67

शाहिद ने कई पंजाबी गानों पर भी परफॉर्मेंस देकर अपने साथ सबको थिरकने को मजबूर कर दिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पार्टी के दौरान करन जौहर और जूही चावला के साथ 'डिस्को दीवाने' (स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर) गाने पर डांस किया।

77

रिपोर्ट के मुताबिक़, म्यूजिक पार्टी में ना केवल डांस नम्बर्स कमाल के थे, बल्कि वाइन सर्व करने का तरीका भी एकदम अलग था। बताया जा रहा है कि स्टेज पर वाइन से भरा एक ड्रम रखा गया था, जो पाइप के जरिए मेहमानों को ऑफ़र की गई। मेहमान पाइप से वाइन की सिप ले रहे थे और डांस परफॉर्म कर रहे थे।

और पढ़ें…

कैंसर ने ऐसी कर दी पॉपुलर टीवी एक्टर की हालत, अब इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे

एक साथ दो आदमियों संग शादी में हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया! एक्टर के वकील का चौंकाने वाला खुलासा

'Selfiee' की रिलीज से पहले विवादों में घिरे अक्षय कुमार, कर गए ऐसी हरकत कि लोग सुना रहे खरी-खोटी

बॉलीवुड कपल को कंगना रनोट की धमकी- सुधर जाओ, नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos