एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी अब पति-पत्नी बनने जा रहे हैं। जैसलमेर में उनकी शादी की रस्में हो रही हैं। क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ और कियारा में कौन ज्यादा अमीर है। आइए बताते हैं दोनों की संपत्ति, कमाई आदि के बारे में...
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं कियारा आडवाणी के पास लगभग 25 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है। यानी कि कपल की साझा रूप से कुल संपत्ति लगभग 125 करोड़ रुपए है।
27
सिद्धार्थ मल्होत्रा की संपत्ति में मुंबई के बांद्रा में उनका सी-फेसिंग हाउस है। उनके इस बैचलर पैड का इंटीरियर शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने किया है।
37
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सिद्धार्थ मल्होत्रा को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके गैरेज में 2 करोड़ रुपए की कीमत वाली रेंज रोवर और मर्सिडीज मेबैक जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
47
दूसरी ओर कियारा आडवाणी भी मुंबई के महालक्ष्मी इलाके के करीब बेहद महंगे और आलिशान फ़्लैट में रहती हैं। अपनी इस आलिशान प्रॉपर्टी के अलावा कियारा को भी लग्जरी गाड़ियां काफी पसंद हैं। उनके कार कलेक्शन में लगभग 1.34 करोड़ रुपए की कीमत वाली ऑडी A8L शामिल है।
57
कियारा के पास लगभग 71.79 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज और लगभग 77.90 लाख रुपए की कीमत वाली BMWX5 कार भी है। इसके अलावा वे एक अन्य फाइव सीटर कार की मालकिन भी है, जिसकी कीमत लगभग 74.50 लाख रुपए है।
67
सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रति फिल्म फीस की बात करें तो वे लगभग 6-8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं कियारा आडवाणी की फीस लगभग 3 करोड़ रुपए प्रति मूवी होती है।
77
दोनों ही ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा विज्ञापनों के लिए लगभग 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। जबकि कियारा आडवाणी की एंडोर्समेंट तकरीबन 1-1.5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।